Edited By Jyoti M, Updated: 03 Sep, 2024 03:31 PM
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरोटा के गांव कुड़साई में दिन-दिहाड़े घर में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने की वारदात सामने आई है। बता दें कि सिमरो देवी पत्नी बलिराम गांव कुड़साई ने बताया कि वह स्कूल में कार्यरत है,...
भराड़ी, (राकेश): उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरोटा के गांव कुड़साई में दिन-दिहाड़े घर में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने की वारदात सामने आई है। बता दें कि सिमरो देवी पत्नी बलिराम गांव कुड़साई ने बताया कि वह स्कूल में कार्यरत है, उसका बेटा और बाकी सदस्य सभी घर से बाहर रहते हैं। वह घर पर अकेली रहती है। महिला ने बताया कि हर रोज की तरह सोमवार को भी वह घर में ताला लगाकर स्कूल को अपनी नौकरी के लिए चली गई थी।
शाम के समय जब वह घर में पहुंची तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना भराड़ी को दी, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को महिला ने बताया कि उसके लाखों रुपए के आभूषण और एक लाख नकदी थी, जो सभी गायब है।
थाना प्रभारी देवानंद शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है, जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे। वहीं डी. एस. पी. घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। उन्हें थाना प्रभारी की टीम पर पूरा भरोसा है। अभी एक महीने पहले भी गांव लंजता में हुई चोरी की वारदात को टीम ने 2 दिनों में सुलझा लिया था। ये चोर भी जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।