Edited By Ekta, Updated: 16 Oct, 2019 01:25 PM
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति (43) ने पहले अपनी पत्नी पर रॉड से हमला कर लहूलुहान किया फिर तेल छिड़ककर आग लगा दी। इतना ही नहीं आरोपी ने खुद को भी आग लगा ली। बता दें कि इस दौरान पति व पत्नी...
बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर जिला के घुमारवीं में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति (43) ने पहले अपनी पत्नी पर रॉड से हमला कर लहूलुहान किया फिर तेल छिड़ककर आग लगा दी। इतना ही नहीं आरोपी ने खुद को भी आग लगा ली। बता दें कि इस दौरान पति व पत्नी दोनों की झुलसकर मौत हो गई व बेटी की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के तहत पंचायत सेऊ के गांव भदरोग में रामकृष्ण पुत्र जय सिंह ने अपने हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया। घटना का पता उस समय चला जब लोगों को घर से चिल्लाने की आवाजें आई। जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लड़की की सांसें चल रही थीं व उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पोंछ कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है।
