Edited By Kuldeep, Updated: 24 Aug, 2022 05:16 PM
ऊना के मैहतपुर बैरियर पर एक बाइक सवार पुलिस हैड कांस्टेबल से भिड़ गया। न केवल पुलिस कर्मी से धक्का-मुक्की की, बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी। बाइक सवार ने नाके के बाद पुलिस थाना पहुंच कर भी हंगामा किया।
ऊना (विशाल): मैहतपुर बैरियर पर एक बाइक सवार पुलिस हैड कांस्टेबल से भिड़ गया। न केवल पुलिस कर्मी से धक्का-मुक्की की, बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी। बाइक सवार ने नाके के बाद पुलिस थाना पहुंच कर भी हंगामा किया। बाइक सवार पर हैड कांस्टेबल से मारपीट कर उसे जातिसूचक शब्द कहने के भी आरोप लगे हैं। मैहतपुर पुलिस थाना में उसके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मैहतपुर थाना के हैड कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में कहा कि वह मैहतपुर बैरियर पर वाहनों की चैकिंग कर रहा था। इतने ममें पंजाब नंबर की बाइक पर बिना हैलमेट पहने जा रहे व्यक्ति को रोककर जब कागजात मांगे तो उसके पास लाइसैंस के अलावा कोई भी कागजात नहीं था। इस पर बाइक को इम्पाऊंड कर लिया गया। थोड़ी देर बाद मैहतपुर निवासी बाइक चालक ने दोबारा वहां आकर उसके साथ गाली-गलौच की। ड्यूटी समाप्त होने पर थाना मैहतपुर में पहुंचा तो आरोपी ने वहां पहुंच कर उसकी वर्दी फाड़ दी व जातिसूचक शब्द कहकर जान से मारने की धमकी भी दी। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here