Edited By Vijay, Updated: 05 Mar, 2021 11:21 PM

पुलिस स्टेशन शाहपुर के अंतर्गत शुक्रवार शाम को एक बाइक (एचपी 54बी-3401) में सवार 3 युवक ट्रक से टकरा कर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाइक चालक छतड़ी (शाहपुर) में एक कार को ओवरटेक कर रहा था कि बाइक 32 मील की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
कांगड़ा (कालड़ा): पुलिस स्टेशन शाहपुर के अंतर्गत शुक्रवार शाम को एक बाइक (एचपी 54बी-3401) में सवार 3 युवक ट्रक से टकरा कर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाइक चालक छतड़ी (शाहपुर) में एक कार को ओवरटेक कर रहा था कि बाइक 32 मील की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। घायलों की पहचान सौरव (25) पुत्र बासुदेव निवासी ग्राम व डाकघर तलाड़ा तहसील फतेहपुर, नितिन (21) पुत्र प्यारेलाल गांव व डाकघर राजा का बाग तहसील नूरपुर व अमित (21) पुत्र लेहरु राम निवासी काऊनाला तहसील ज्वाली के रूप में हुई है। तीनों घायलों को टांडा अस्पताल रैफर कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।