Edited By Rahul Singh, Updated: 02 Sep, 2024 02:24 PM
आरजू पुत्री गुरमीत सिंह निवासी सनबाड़ पुढ़बा का चयन मिलिटरी नर्सिंग सर्विस में बतौर लैफ्टिनेंट हुआ है। अभी कुछ समय पहले ही बेटी का चयन एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर हुआ है। आरजू ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई स्प्रिंग डेल स्कूल भेडू महादेव से की है तथा...
थुरल, (जम्वाल): आरजू पुत्री गुरमीत सिंह निवासी सनबाड़ पुढ़बा का चयन मिलिटरी नर्सिंग सर्विस में बतौर लैफ्टिनेंट हुआ है। अभी कुछ समय पहले ही बेटी का चयन एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर हुआ है। आरजू ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई स्प्रिंग डेल स्कूल भेडू महादेव से की है तथा बी.एससी. नर्सिंग पदमावती नर्सिंग कालेज नाहन से की है।
आरजू के दादा सेना से बतौर सूबेदार सेवानिवृत्त थे। आरजू ने बताया कि अभी उसने तय नहीं किया है कि एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर सेवाएं जारी रखेंगी या सेना में जाकर बतौर लैफ्टिनैंट सेवाएं देंगी। आरजू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व परिजनों को दिया है।