Edited By Jyoti M, Updated: 12 May, 2025 10:20 AM

वन विभाग पांवटा साहिब की टीम ने बीती रात गश्त करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की। तड़के लगभग 4 बजे, टीम ने कच्ची ढांग इलाके में खैर की लकड़ी से लदी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा। वन विभाग के अधिकारियों ने जब गाड़ी को रोककर जांच की, तो चालक लकड़ी के परिवहन से...
नाहन (आशु)। वन विभाग पांवटा साहिब की टीम ने बीती रात गश्त करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की। तड़के लगभग 4 बजे, टीम ने कच्ची ढांग इलाके में खैर की लकड़ी से लदी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा। वन विभाग के अधिकारियों ने जब गाड़ी को रोककर जांच की, तो चालक लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
दस्तावेज न दिखा पाने के कारण, वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लकड़ी से भरी पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। इस कार्रवाई की पुष्टि एफओ ऐश्वर्य राज ने की है। गश्त टीम में बीओ इंद्र सिंह, फॉरेस्ट गार्ड कैलाश और विजय शामिल थे, जिन्होंने इस अवैध गतिविधि को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
फिलहाल, वन विभाग इस मामले की गहन जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि लकड़ी कहां से लाई गई थी और इसका अंतिम गंतव्य क्या था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध व्यापार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान और तस्करी पर लगाम लगने की उम्मीद है।