Edited By Kuldeep, Updated: 12 Aug, 2024 01:23 PM
ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के परिसर में बना एक छोटा मंदिर (भूतनाथ मंदिर) बरसात के कारण धंस गया है जिससे मंदिर के अन्य मंदिरों में भी बैठने का संशय श्रद्धालुओं के मन में उठने लगा है।
बैजनाथ (सुरिन्द्र): ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के परिसर में बना एक छोटा मंदिर (भूतनाथ मंदिर) बरसात के कारण धंस गया है जिससे मंदिर के अन्य मंदिरों में भी बैठने का संशय श्रद्धालुओं के मन में उठने लगा है। पुरातत्व विभाग के कर्मचारी ने इस मंदिर को फिलहाल चारों ओर से ढांप कर बंद कर दिया है। इस मंदिर को ढांपने से श्रद्धालु अब इस पर जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे। जिससे यह एक साइड से धंसा हुआ मंदिर और ज्यादा नहीं धंसेगा। पुरातत्व विभाग के सहायक संरक्षण अधिकारी प्रशांत डोगरा ने बताया कि इस मंदिर की रिपोर्ट बनाकर आगे भेज दी गई है तथा सावन मास के अंतिम सोमवार के बाद मंदिर की रिपेयर कर दी जाएगी।