Edited By Vijay, Updated: 05 Aug, 2020 07:09 PM

सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए 6 से 14 अक्तूबर तक पड्डल मैदान मंडी में सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती सैनिक तकनीकी पुरुष, सैनिक तकनीकी गोला-बारूद निरीक्षक (एटी) पुरुष, सैनिक तकनीकी...
शिमला (ब्यूरो): सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए 6 से 14 अक्तूबर तक पड्डल मैदान मंडी में सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती सैनिक तकनीकी पुरुष, सैनिक तकनीकी गोला-बारूद निरीक्षक (एटी) पुरुष, सैनिक तकनीकी उड्डयन तथा सैनिक तकनीकी उपचार सहायक एनए पुरुष पदों के लिए होगी।
आवेदन करने वाले युवा मापदंड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा जारी की गई 6 अगस्त की अधिसूचना भारतीय सेना की वैबसाइट पर देख सकते हैं। जो उम्मीदवार सेना भर्ती रामपुर बुशहर से सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा दिनांक 16 फरवरी को जारी की गई अधिसूचना के तहत पहले पंजीकृत हो चुके हैं, उन्हें भी दोबारा पंजीकरण करवाना होगा।
सेना के प्रवक्ता ने भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं से अपील की है कि वे दलालों व जालसाजों के चंगुल से दूर रहें क्योंकि सेना की भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी।