Breaking

आईटीआई हमीरपुर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एवं एसोसिएट ट्रेनीज के साक्षात्कार 17 को होंगे

Edited By Jyoti M, Updated: 11 Mar, 2025 10:36 AM

apprenticeship training and associate trainees interviews on 17th

प्रसिद्ध कंपनी स्वराज इंजिन्स लिमिटेड 17 मार्च को आईटीआई हमीरपुर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एवं एसोसिएट ट्रेनीज के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित करने जा रही है। आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों...

हमीरपुर। प्रसिद्ध कंपनी स्वराज इंजिन्स लिमिटेड 17 मार्च को आईटीआई हमीरपुर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एवं एसोसिएट ट्रेनीज के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित करने जा रही है। आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

उम्मीदवार के 55 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए तथा उन्होंने पूर्व में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग नहीं की हो। स्वराज इंजन लिमिटेड या किसी अन्य स्वराज डिवीजन में कार्यरत रहे उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे। आईटीआई पास उम्मीदवार जो वर्तमान में डिप्लोमा कर रहे हैं, वे भी पात्र नहीं होंगे।

उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्रया राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। 2017 से 2024 तक आईटीआई पासआउट छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो और अपना बायोडाटा साथ लाना अनिवार्य होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउंड एवं मेडिकल चेकअप के माध्यम से चयनित किया जाएगा।  

आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 300 पद उपलब्ध हैं, जिनमें 150 पुरुष और 150 महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए आवश्यक ट्रेड्स में टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी (मोटर मैकेनिक व्हीकल), मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर एवं टूल एंड डाई मेकर शामिल हैं। अप्रेंटिसशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को 11,040 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा, जिसमें ईएसआई और पीएफ लागू नहीं होंगे। चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसमें एक समय का भोजन एवं दो बार चाय-नाश्ता, सिलाई भत्ते सहित वर्दी, सेफ्टी शूज, दिवाली गिफ्ट, 2 लाख रुपये तक की दुर्घटना या मृत्यु कवरेज के साथ मेडिक्लेम पॉलिसी, ओएचसी सुविधा एवं एंबुलेंस की सुविधा शामिल है।

इसके अलावा, एसोसिएट ट्रेनीज/ फिक्स्ड टर्म रोजगार के लिए कुल 200 पद उपलब्ध हैं, जिनमें 150 पुरुष एवं 50 महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवश्यक ट्रेड्स में टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर एवं टूल एंड डाई मेकर शामिल हैं। इस पद के लिए 14,534 रुपये वेतन दिया जाएगा, जिसमें ईएसआई एवं पीएफ लागू होगा।

चयनित उम्मीदवारों को भोजन, चाय-नाश्ता, गर्मी एवं सर्दी के लिए ड्रेस, सेफ्टी शूज, दिवाली गिफ्ट, व्भ्ब् सुविधा, एंबुलेंस सेवा, ईएसआई, पीएफ और बोनस जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों एवं पहचान प्रमाण पत्रों की मूल एवं फोटो कॉपी, चार पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!