Edited By Jyoti M, Updated: 24 Apr, 2025 11:13 AM

पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी मामले में शिमला पुलिस की एस.आई.टी. ने बुधवार को पूर्व प्रबंध निदेशक सहित विमल नेगी के ड्राइवर से लंबी पूछताछ की है। इस मामले में विमल नेगी के ड्राइवर के बयान बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि विमल नेगी के लापता...
शिमला (संतोष): पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी मामले में शिमला पुलिस की एस.आई.टी. ने बुधवार को पूर्व प्रबंध निदेशक सहित विमल नेगी के ड्राइवर से लंबी पूछताछ की है। इस मामले में विमल नेगी के ड्राइवर के बयान बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि विमल नेगी के लापता होने से पहले ड्राइवर ने उन्हें आखिरी बार कार्ट रोड़ पर लिफ्ट के पास छोड़ा था, जहां विमल नेगी ने अपना लैपटॉप, डायरी, चाबी आदि ड्राइवर को सौंपी थी।
पुलिस ने ड्राइवर से विमल नेगी का लैपटॉप और अन्य सामान बरामद कर लिया है और ड्राइवर के बयान कलमबद्ध कर लिए है। ड्राइवर के बयानों को पुलिस वेरीफाई कर रही है और अन्य के साथ इनको क्रॉस वेरीफाई कर रही है। इसी कड़ी में ड्राइवर से बुधवार को फिर से पूछताछ की गई और विमल नेगी के मोबाइल को लेकर भी सवाल पूछे गए। वहीं, विमल नेगी की पत्नी और परिजन अभी तक विमल नेगी मौत मामले में एस.आई.टी. की जांच से असंतुष्ट है। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से उनके पति की मौत से जुड़े मामले की निष्पक्षता से जांच सुनिश्चित करने के लिए सी.बी.आई. को जांच सौंपने के आदेश जारी करने की मांग की है।
शिमला पुलिस विमल नेगी केस में सिर्फ जांच कर रही है, क्योंकि उनका शव बिलासपुर में मिला है और शव का पोस्टमार्टम भी एम्स बिलासपुर में ही हुआ है। विमल नेगी की पत्नी ने न्यू शिमला पुलिस थाना में जो मामला दर्ज किया है, वह आत्माहत्या को उकसाने का है, जिसके लिए एस.एस.पी. ने 7 विशेषज्ञ पुलिस अधिकारियों, एफ.एस.एल. से जुड़े अधिकारी शामिल किए है।
8-10 दिनों में साफ हो जाएगी तस्वीर: गांधी
एस.एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस इस केस से जुडी हर छोटी से लेकर बड़ी बात की गहनता व बारीकी से जांच कर रही है और इसलिए बार बार पूछताछ की जा रही है। सम्भवता 8-10 दिन में इस केस की तस्वीर साफ हो जाएगी।