नशे के खिलाफ चार राज्य हुए एकजुट, पंचकूला में बनेगा सांझा सचिवालय

Edited By Ekta, Updated: 21 Aug, 2018 10:45 AM

against drugs four state united

नशे से निपटने के लिए उत्तरी राज्यों ने संयुक्त रणनीति पर विचार करने का निर्णय लिया है। इसके तहत हरियाणा के पंचकूला में सांझा सचिवालय गठित किया जाएगा तथा सभी पड़ोसी राज्य इसमें नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। इस विषय को लेकर उत्तरी राज्यों के...

शिमला (कुलदीप): नशे से निपटने के लिए उत्तरी राज्यों ने संयुक्त रणनीति पर विचार करने का निर्णय लिया है। इसके तहत हरियाणा के पंचकूला में सांझा सचिवालय गठित किया जाएगा तथा सभी पड़ोसी राज्य इसमें नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। इस विषय को लेकर उत्तरी राज्यों के मुख्यमंत्री वर्ष में 2 बार बैठक करेंगे तथा 4 बार सचिव स्तर की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार से इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान के मुख्यमंत्रियों तथा केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के प्रशासक के साथ हुई क्षेत्रीय सम्मेलन की वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग में यह निर्णय लिया गया। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को व्यक्तिगत रूप से इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेना था लेकिन खराब मौसम के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का दुरुपयोग समाज के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है तथा इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाई जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मादक पदार्थों के तस्करों की लगभग 1,000 गिरफ्तारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमाएं कई अन्य राज्यों से लगती हैं, इसलिए यह आवश्यक है कि अंतर्राज्यीय स्तर पर नशा तस्करी से निपटने के लिए एक संयुक्त कार्य दल बनाया जाए। 

पड़ोसी राज्यों में बढ़ते दबाव के कारण हिमाचल प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित गिरफ्तारियों में कई गुना इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि चरस (भांग) का हिमाचल में नशे के आदी व्यक्तियों द्वारा अधिक रूप से इस्तेमाल किया जाता है परन्तु अब सिंथैटिक नशा प्रमुख रूप से चिंता का कारण बन कर उभरा है। मुख्य सचिव विनीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरड़़ी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग शिमला में उपस्थित थे तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह बी.के. अग्रवाल तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू चंडीगढ़ में इस अवसर पर उपस्थित थे।

तस्करों को मिले मृत्युदंड: अमरेंद्र
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पंजाब केंद्र सरकार से मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध कड़ी सजा तथा मृत्युदंड के प्रावधान का आग्रह कर रहा है। यह नशे की तस्करी को रोकने के लिए एक बड़ा कदम होगा। उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ा है।

नशा तस्करों को पकडऩे में दूसरे राज्यों को सहयोग दिया: खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने दूसरे प्रदेशों के साथ नशा तस्करों को पकड़ने में आपसी सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मादक पदार्थ हमारे समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभरे हैं। हरियाणा सरकार इसे रोकने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। 

संयुक्त रणनीति पर हो काम: रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री टी.एस. रावत ने कहा कि सभी राज्यों की तरफ से संयुक्त रणनीति के साथ काम करने पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के विरुद्ध 720 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने सामाजिक संगठनों से इस दिशा में आगे आने का आग्रह किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!