Edited By Vijay, Updated: 19 Oct, 2022 12:16 AM
![aditya vikram singh left congress after not getting ticket](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_10image_23_15_480203040adityasingh-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची के बाद पार्टी में कलह का माहौल पैदा हो गया है। टिकट आबंटन के बाद बंजार विधानसभा से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंत्री स्वर्गीय कर्ण सिंह के बेटे आदित्य...
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची के बाद पार्टी में कलह का माहौल पैदा हो गया है। टिकट आबंटन के बाद बंजार विधानसभा से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंत्री स्वर्गीय कर्ण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। आदित्य विक्रम सिंह ने कांग्रेस पार्टी के हिमाचल प्रदेश सचिव पद और सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नाम लिखा है और इसकी प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी भेजी है। हालांकि उन्होंने अपनी आगामी रणनीति के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बता दें कि कांग्रेस ने बंजार से खीमी राम को टिकट दिया है, जिसके बाद आदित्य विक्रम सिंह ने यह कदम उठाया है। वहीं झंडूता से विवेक कुमार को टिकट दिए जाने के बाद वीरू राम ने भी बगावती सुर छेड़ दिए हैं। इसी तरह सिराज से चेतराम ठाकुर को टिकट दिए जाने पर विजयपाल सिंह ने अपनी प्रोफाइल पर काली पट्टी लगाकर विरोध जताया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here