Edited By Vijay, Updated: 24 May, 2023 08:03 PM
चम्बा जिला के अंतर्गत 2 अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पहले मामले में भटियात की सुरपड़ा पंचायत के तला के निकट एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 18 वर्ष के युवक की मौत हो...
सिहुंता (सुभाष/नागेश): चम्बा जिला के अंतर्गत 2 अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पहले मामले में भटियात की सुरपड़ा पंचायत के तला के निकट एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 18 वर्ष के युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान लक्की कुमार (18) पुत्र प्रह्लाद सिंह निवासी खोला (कामला) के रूप में हुई है। सुरपड़ा पंचायत के पूर्व प्रधान पवन कुमार ने बताया कि तला में सामान छोड़कर वापस आ रहा ट्रैक्टर तला स्कूल के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना के बाद चालक लक्की बुरी तरह से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में समोट अस्पताल लाया गया लेकिन घाव के ताव को न सहते हुए सीएचसी समोट में पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सिहुंता रूप सिंह ने सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के परिजनों को 25000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई।
दूसरे मामले में सिहुंता-शाहपुर स्टेट हाईवे पर सराली के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के समय बाइक सिहुंता से द्रमनाला की ओर जा रही थी। जब बाइक सिहुंता के समीप सराली नामक स्थान पर पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे बाइक सवार अंकू पुत्र रोशन लाल निवासी कामला तहसील सिहुंता व अक्षय कुमार पुत्र दर्शन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के उपरांत मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत समोट अस्पताल पहुंचाया लेकिन गम्भीर रूप से घायल हुए अंकू ने सीएचसी समोट पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया जबकि अक्षय कुमार काे समोट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर कर दिया है। इस बारे में तहसीलदार सिहुंता सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here