Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jun, 2024 09:05 PM
उत्तर प्रदेश से परिवार के साथ मनाली घूमने आई एक लड़की और महिला ब्यास नदी में गिर गईं। नदी में गिरने के बाद कुछ देर ये छटपटाती रही और बाद में डूब गई तथा जलस्तर बढ़ने से मटमैले पानी में ये लापता हो गईं।
मनाली (सोनू): उत्तर प्रदेश से परिवार के साथ मनाली घूमने आई एक लड़की और महिला ब्यास नदी में गिर गईं। नदी में गिरने के बाद कुछ देर ये छटपटाती रही और बाद में डूब गई तथा जलस्तर बढ़ने से मटमैले पानी में ये लापता हो गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सतीश कुमार नामक शख्स ने पुलिस को इन पर्यटकों के नदी में डूबने की सूचना दी। त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस टीम साजो सामान के साथ मौके पर पहुंची। नेहरू कुंड के पास पाल सिंह पुत्र तिलक राम निवासी गांव बुढेड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश अपने परिवार के सदस्यों विजेंद्र, अभिषेक, ज्योति, काजल, आंचल, विवेक, मीनू व 2 साल के बच्चे सहित घूम रहे थे।
इस दौरान वे ब्यास नदी की ओर उतरे और फोटो आदि ले रहे थे। इस दौरान अचानक आंचल (17) पुत्री पाल सिंह व मीनू (24) पत्नी अभिषेक फिसल कर नदी में गिर गईं। कुछ दूर तक ये दोनों नदी में बहती रहीं और छटपटाती रहीं। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों और लोगों ने शोर मचाया परंतु थोड़ी ही दूर ये दोनों नदी में लापता हो गईं। पुलिस की टीम ने इन्हें उस जगह से आगे करीब 15 किलोमीटर तक ढूंढा लेकिन नदी के तट किनारे कहीं भी नजर नहीं आईं। डीएसपी केडी शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि लापता महिला और लड़की की तलाश जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here