मणिकर्ण में फंसे जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 9 मजदूर, एक टैंट के सहारे काट रहे दिन

Edited By kirti, Updated: 29 Mar, 2020 10:42 AM

9 laborers from jammu and kashmir stranded in manikarn

मणिकर्ण के धनाली गांव में जम्मू-कश्मीर से टावर निर्माण कार्य को लेकर पहुंचे मजदूर फंस गए हैं। इन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि कैसे रोटी और रहने का इंतजाम किया जाए। हालांकि सरकार की ओर से जरूरी सुविधाएं तो जारी रखी गई हैं लेकिन मणिकर्ण घाटी के धनाली गांव...

 

मणिकर्ण (ब्यूरो): मणिकर्ण के धनाली गांव में जम्मू-कश्मीर से टावर निर्माण कार्य को लेकर पहुंचे मजदूर फंस गए हैं। इन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि कैसे रोटी और रहने का इंतजाम किया जाए। हालांकि सरकार की ओर से जरूरी सुविधाएं तो जारी रखी गई हैं लेकिन मणिकर्ण घाटी के धनाली गांव में एच.पी.टी.सी.एल. के टावर के निर्माण कार्य में लगे जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद असलम, मोहम्मद शफी व मोहम्मद उमेर आदि 9 मजदूरों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। मजदूर बारिश में टैंट में रहने को मजबूर हैं और उनके पास खाना पकाने के लिए न तो लकड़ी है और न ही खाद्य सामग्री, साथ ही पैसे भी नहीं हैं।

मजदूरों ने अपना दुखड़ा पीणी पंचायत के उपप्रधान हिम सिंह के सामने सुनाया। उन्होंने मजदूरों को आश्वस्त किया कि वे उनकी हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि मजदूरों की स्थिति बहुत दयनीय है। न तो उनके पास खाद्य सामग्री है और न ही रहने के लिए कोई जगह। उन्होंने कहा कि वे अपनी तरफ से मजदूरों को राशन व खाना पकाने के लिए लकड़ी आदि देंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि कफ्र्यू खत्म होते ही मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था की जाए। पंचायत की ओर से ठेकेदार से संपर्क भी किया जा रहा है।

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!