Edited By Vijay, Updated: 23 Mar, 2023 09:52 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में अधिकारियों द्वारा इस्तीफे दिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. ज्योति प्रकाश के इस्तीफे के बाद बीते बुधवार को 7 अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया था....
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में अधिकारियों द्वारा इस्तीफे दिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. ज्योति प्रकाश के इस्तीफे के बाद बीते बुधवार को 7 अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया था और अब वीरवार को विश्वविद्यालय के 8 और अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इस्तीफा कुलपति कार्यालय भेज दिया है। इन 8 अधिकारियों में एआईएसएचई के नोडल अधिकारी प्रो. नितिन व्यास, एचआरडीसी के अतिरिक्त निदेशक प्रो. जोगेंद्र सकलानी, यूआईएलएस के निदेशक प्रो. शिव कुमार, लाइब्रेरी निदेशक प्रो. उमेश, आईक्यूएसी के निदेशक डाॅ. रमेश ठाकुर, जनसंख्या शोध केंद्र के निदेशक डाॅ. बीआर ठाकुर और 2 अतिरिक्त चीफ वार्डन डाॅ. अरुण गुलेरिया व डाॅ. पुष्पलता शामिल हैं। बता दें कि 2 दिनों में विश्वविद्यालय से 15 अधिकारी अपने पद छोड़ चुके हैं। हालांकि अगले आदेशों तक ये अपना कार्यभार देखते रहेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here