चम्बा जिला के इस विस क्षेत्र से 70 हजार मतदाता करेंगे मतदान

Edited By Punjab Kesari, Updated: 13 Oct, 2017 10:19 PM

70 000 voters will vote in this assembly area of chamba district

जैसा कि आप सभी को मालूम है कि हिमाचल प्रदेश में विधासभा चुनावों की तारीख तय हो चुकी है।

चुवाड़ी: जैसा कि आप सभी को मालूम है कि हिमाचल प्रदेश में विधासभा चुनावों की तारीख तय हो चुकी है। इसी कड़ी में जिला चम्बा के भटियात विधानसभा क्षेत्र में इस बार लगभग 70,000 मतदाता 9 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे। इस बार 2012 के विधानसभा चुनाव से लगभग 5,000 नए मतदाता सूचीबद्ध हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी एवं एस.डी.एम. भटियात अश्विनी सूद ने बताया कि अब तक जो सूची सामने आई है उसके अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 69,925 तक पहुंच चुकी है जबकि नए मतदाताओं को शामिल करने का काम जारी है और यह संख्या 70,000 से ज्यादा बढ़ जाएगी।

पुरुष-महिला मतदाता की है इतनी संख्या
इन मतदाताओं में पुरुषों की संख्या अब तक 35,325 आंकी गई है जबकि महिलाओं की संख्या भी अपने रिकार्ड स्तर पर 34,600 तक पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार गत 2012 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए कुल 112 मतदान केंद्र बनाए गए थे जबकि इस बार घटासनी पुल, सोलता व द्रमण नामक स्थानों पर 3 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में इन केंद्रों की संख्या बढ़कर 115 तक पहुंच गई है।

38 मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा
इस विधानसभा क्षेत्र में पुरखड़ा, द्रमण, रखेड, लोदरगढ़, पुखरु, कलेहतर, मोतीहार, समोटना, चुवाड़ी, सैला, थुलेल, नैनीखड्ड-2, समोट-1, मिहाल, जसूर, सिहुंता-2, सरोग, बकान, अवांह, नगाली, परछोड़, खनोड़ा, चुवाड़ी-3, गरनोटा-1, बिन्ना, ककरी-2, पुप्पर, ककीरा-1, मोतला, कस्बा घटासनी व बगढ़ार आदि 38 मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा आंकी गई है, वहीं 2 मतदान केंद्रों मेल व बैली नामक स्थानों पर पुरुषों व महिला मतदाताओं की संख्या बराबर आंकी गई है। चक्की नामक स्थान पर मतदाताओं की संख्या सबसे कम है जबकि बगढ़ार नामक स्थान पर यह संख्या सबसे ज्यादा आंकी गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!