47वीं प्रदेश स्तरीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप शुरू

Edited By prashant sharma, Updated: 13 Mar, 2021 05:40 PM

47th state level junior kabaddi championship starts

जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज कैंपस में प्रदेश स्तरीय 47वीं जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज हुआ। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

ऊना (अमित शर्मा) : जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज कैंपस में प्रदेश स्तरीय 47वीं जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज हुआ। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अजय ठाकुर ने युवा खिलाड़ियों से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए अपने लक्ष्य निर्धारित कर उनकी तरफ प्रबल मनोबल के साथ बढ़ने का आह्वान भी किया। अजय ठाकुर ने प्रदेश स्तरीय कबड्डी एसोसिएशन के उन प्रयासों की भी सराहना की जिनमें प्रदेश की कबड्डी प्रतिभाओं को निखारने के लिए जोड़ दिया जा रहा है। प्रदेश में कबड्डी के लिए एक अदद अकादमी खोले जाने के प्रश्न पर अजय ठाकुर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता ही खिलाड़ियों को तराशने का काम कर रही हैं। अजय ठाकुर ने प्रतियोगिता के दो उद्घाटन मैचों का शुभारंभ भी किया जिनमें पुरुष वर्ग से ऊना और मंडी के मध्य मुकाबला हुआ जबकि महिला वर्ग से कुल्लू और सोलन जिला के बीवीएन की बालाओं में मुकाबला करवाया गया। 

हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा शनिवार को राजकीय महाविद्यालय ऊना मेें 47वीं जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई। कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कबड्डी के स्टार खिलाड़ी व डीएसपी अजय ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता में कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार बरागटा ने की। दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कुल 26 टीमें हिस्सा ले रही है। इनमें 13 टीमें लड़कों की व 13 टीमें लड़कियों की शामिल है। कबड्डी स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही टीमों का परिचय भी किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार से कभी नहीं घबराना चाहिए। क्योंकि जो हार को भूलकर आगे बढ़ता है, तो निश्चित रूप से सफलता हासिल करता है। उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की प्रशंसा की।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!