सब्जी की जीप में छिपकर रोपड़ जा रहे 4 प्रवासी धरे, चालक सहित क्वारंटाइन में भेजे

Edited By Vijay, Updated: 02 Apr, 2020 05:49 PM

4 migrant caught during hide in vegetable jeep going to ropar

कोविड-19 के चलते सिर्फ जरूरी सामान लाने व ले जाने के लिए कुछ गाड़ियाें को दी गई छूट प्रवासियों को आवागमन करवाने का साधन बनने लगी हैं। इसका स्पष्ट उदाहरण बस अड्डा बिलासपुर में वीरवार को उस समय देखने को मिला जब एक जीप चालक 4 प्रवासी मजदूरों को मंडी से...

बिलासपुर (ब्यूरो): कोविड-19 के चलते सिर्फ जरूरी सामान लाने व ले जाने के लिए कुछ गाड़ियाें को दी गई छूट प्रवासियों को आवागमन करवाने का साधन बनने लगी हैं। इसका स्पष्ट उदाहरण बस अड्डा बिलासपुर में वीरवार को उस समय देखने को मिला जब एक जीप चालक 4 प्रवासी मजदूरों को मंडी से लेकर बिलासपुर तक पहुंच गया। यह जीप अंगूर छोड़कर वापस पंजाब जा रही थी। पुलिस नाके के दौरान 4 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा।
PunjabKesari, Migrant in Jeep Image

जानकारी के अनुसार यह जीप पटियाला से अंगूर लेकर गत दिवस मंडी गई थी तथा वीरवार को मंडी से वापस पटियाला जा रही थी। जीप चालक ने जीप के डाले में क्रेटों को इस तरह लगाया था कि इसमें बैठे लोगों का पता नहीं चल रहा था। जीप चालक ने इन चारों प्रवासियों को मंडी से बिठाया तथा इन्हें रोपड़ पहुंचाना था। इसके लिए इनसे 1200 रुपए का किराया भी लिया था। जब यह जीप बिलासपुर बस अड्डा के बाहर लगे नाके पर पहुंची तो पुलिस ने इसे जांच के लिए रोका तथा जीप चालक का नाम-पता लिखा। इस दौरान पुलिस को जीप चालक पर कुछ शक हुआ।

इससे पहले की पुलिस जीप की तलाशी ले पाती कि एक जागरूक नागरिक विकास ने साथ लगती ईमारत से जीप के डाले में छिपकर बैठे 4 लोगों को देखा तथा पुलिस को इस बारे इशारा किया। पुलिस ने जब जीप की तलाशी ली तो जीप में 4 प्रवासी युवकों को बैठे पाया। यातायात प्रभारी बिलासपुर जगदीश सैनी ने जब इस बारे जीप चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये मजदूर हैं, जिन्हें वह रोपड़ ले जा रहा है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इन चारों प्रवासियों ने बताया कि वे सहारनपुर के रहने वाले हैं तथा मंडी में एक ठेकेदार के पास कार्य करते हैं। प्रवासी युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जीप चालक को 1200 रुपए दिए हैं। पूछताछ करने के बाद यातायात प्रभारी जगदीश सैणी ने सिटी चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सिटी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची तथा चारों का बयान कलमबद्ध किया। पुलिस ने चारों युवकों व जीप चालक को क्वारंटाइन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा भेज दिया।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि जीप चालक चारों प्रवासी युवकों को मंडी से बिलासपुर लेकर पहुंच गया लेकिन किसी भी नाके पर किसी भी पुलिस कर्मी की इन पर नजर नहीं पड़ी, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सावलिया निशान लगना शुरू हो गए हैं। एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जीप को कब्जे में ले लिया है तथा जीप चालक को भी क्वारंटाइन पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सभी आवागमन करने वाले वाहनों की पूरी तरह निरीक्षण करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!