Edited By Vijay, Updated: 17 May, 2023 06:03 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच की टिकटें ब्लैक में बेचते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला उस समय सामने आया जब आईपीएल मैच के लिए ड्यूटी पर मौजूद राज्य गुप्तचर इकाई धर्मशाला में कार्यरत मुख्य आरक्षी संजीव...
धर्मशाला (पूजा): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच की टिकटें ब्लैक में बेचते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला उस समय सामने आया जब आईपीएल मैच के लिए ड्यूटी पर मौजूद राज्य गुप्तचर इकाई धर्मशाला में कार्यरत मुख्य आरक्षी संजीव को सूचना मिली कि एचपीसीए स्टेडियम के टिकट काऊंटर के साथ लॉन्ड्री के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा क्रिकेट मैच की टिकटों की अवैध रूप से खरीद-फरोख्त की जा रही है। इस पर जब मुख्य आरक्षी अपने सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद 6-7 लोग आपस में टिकटों को आबंटन कर रहे थे। उन्होंने जब उक्त लोगों से पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर मुख्य आरक्षी ने 4 लोगाें को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 10 टिकटें बरामद की गई हैं। आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुस्ताक पुत्र मोहम्मद हरूण निवासी गांव पहरवाला डाकघर लखवाला थाना कोतवाली बिजनोर तहसील नगीना जिला बिजनोर उत्तर प्रदेश, मोहम्मद हरूण पुत्र मुन्ने (मोहम्मद मुस्ताक का पिता), अरशद बागले निवासी महाराष्ट्रा व सत्यम निवासी पठानकोट पंजाब के रूप में की गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मुख्य आरक्षी से मारपीट करने पर मामला दर्ज
वहीं मुख्य आरक्षी संजीव कुमार ने पुलिस थाना में उक्त 4 आरोपियों के खिलाफ मारपीट की भी शिकायत दर्ज करवाई है। मुख्य आरक्षी के अनुसार जब उक्त लोगों सेआईपीएल मैच की टिकटों को लेकर पूछताछ कर रहे थे, उक्त चारों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे उनके बाजू में गंभीर चोट आई है। इस दौरान सहयोगी आरक्षी कुलदीप प्रकाश ने उन्हें आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here