मंडी में 20 शिक्षक और पॉजिटिव, 7 तक बंद रहेंगे स्कूल

Edited By prashant sharma, Updated: 01 Feb, 2021 10:51 AM

20 teachers and positive in mandi schools will remain closed till 7

मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट में 20 और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसके पूर्व शनिवार को भी 41 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी स्कूलों को 7 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।

मंडी : मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट में 20 और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसके पूर्व शनिवार को भी 41 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी स्कूलों को 7 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की तरफ से यह आदेश जारी हुए हैं। साथ में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि 7 फरवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। अध्यापक स्कूलों में पहले की तरह आएंगे। ऐसे अध्यापक जिनमें बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण होंगे, स्कूल आने की छूट दी गई है। इसकी पुष्टि शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने की है। रविवार को मंडी जिला के सुंदरनगर से 01, प्राथमिक स्कूल खनौट, बस्सी, भांबला, सुलपुर, जबोठ, सुनेहरवीं और बलद्वाड़ा से 20 नए मामले सामने आए हैं। सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि की। जिला में काफी अरसे बाद एक दम से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। फिर भी इससे घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है, और किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!