Edited By Vijay, Updated: 02 Oct, 2025 11:20 PM

पुलिस ने चम्बा-पुखरी मार्ग पर इंडनाला वर्षाशालिका के समीप 2 युवकों से 10.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
चम्बा (काकू): पुलिस ने चम्बा-पुखरी मार्ग पर इंडनाला वर्षाशालिका के समीप 2 युवकों से 10.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। युवकों की पहचान हरचरण निवासी अमृतसर तथा विशाल शर्मा निवासी पठानकोट के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार वीरवार को पुलिस ने गश्त के दाैरान बाइक (पीबी 46एएन-1810) पर सवार 2 युवकों को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर हरचरण निवासी अमृतसर के पास काला बैग पाया गया। जांच में बैग से 10.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
इस संबंध में पुलिस थाना सदर में मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और किसे सौंपनी थी। एएसपी हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।