Drug Alert! हिमाचल में बनी दवाओं के 19 सैंपल फेल, उद्योगों को नोटिस जारी

Edited By Vijay, Updated: 20 Sep, 2024 09:12 PM

19 samples of medicines made in himachal failed

हिमाचल में बनी दवाओं के 19 सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में दवाओं के 16 सैंपल सीडीएससीओ की केन्द्रीय प्रयोगशाला में फेल हुए हैं, जबकि दवाओं के 3 सैंपल सीडीएससीओ की राज्य प्रयोगशाला...

सोलन (ब्यूरो): हिमाचल में बनी दवाओं के 19 सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में दवाओं के 16 सैंपल सीडीएससीओ की केन्द्रीय प्रयोगशाला में फेल हुए हैं, जबकि दवाओं के 3 सैंपल सीडीएससीओ की राज्य प्रयोगशाला में फेल हुए हैं। देशभर में दवाओं के कुल 59 सैंपल फेल हुए हैं, जिनमें प्रदेश में बनी दवाओं के 19 सैंपल शामिल हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें शूगर, बीपी, हार्ट, विटामिन, दर्द व एंटीबायोटिक इत्यादि दवाओं सैंपल शामिल हैं।राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा स्टॉक को बाजार से रिकॉल करने के आदेश दिए गए हैं।

इन उद्योगों की दवाओं के सैंपल हुए फेल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार मेग लाइफ साइंस पाली गांव सिरमौर की मैक्सक्लेव 625 का बैच नंबर 7372, स्कॉट इडिल फार्मेसिया झाड़माजरी की ग्लाइसिमेट-एसआर-500 का बैच नंबर जीटी3जे023 व हैपरिन सोडियम का बैच नंबर जीवी3सी 002, लेजेन हैल्थकेयर परवाणू की रिफमिन 550 का बैच नंबर टीएक्स 17798, मक्सतर बायो जेनिक्स नालागढ़ रोड बद्दी की फैक्सोफेंडाइन हाइड्रोक्लोराइड 120 एमजी का बैच नंबर एमपी9 एए2303 व एमपी9 एए 2303 (सेम बैच के 2 सैंपल मिले), एथेनज लाइफ साइंस कालाअम्ब की लैकटुलोज सॉल्यूशन का बैच नंबर एलजी24-0204, हैल्थ बायोटैक संडोली बद्दी की होस्टरेनिल इंजैक्शन का बैच नंबर एचआईएचई23028ए व फैनीटॉइन सोडियन इजैंक्शन का बैच नंबर एचआईपीवाई 23012 सी, हेटोरो लैब्ज लिमिटेड कल्याणपुर बद्दी की सीपोडर्म एक्स पी 50 ड्राई सस्पैंशन का बैच नंबर पीईए0083, यूनी स्पीड फार्मास्यूटिकल काठा बद्दी की न्यनिम कोल्ड का बैच नंबर टी- 23115, अल्वेस हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ की एड्रेनालिन इंजैक्शन का बैच नंबर एआई22268, यूनिवर्सल ट्विन लैब गुल्लरवाला बद्दी की विनजेल एक्स एल प्रो जेल का बैच नंबर एफ23208, डेक्सिन फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड झाड़माजरी बद्दी की टूडेसैफ 1.5 जी. का बैच नंबर डी.0481, डिजिटल विजिन कालाअम्ब की क्लोजैप्स-ईएस का बैच नंबर एनटीडी 0203 व पैंटोमेड-40 का बैच नंबर जीटीई0230सी, विन क्योर फार्मा की बद्दी की पैरासिटामोल, फैनीलेफ्रिन हाइड्रोक्लोराइड सिट्राजिन हाइड्रोक्लोराइड सस्पैंशन का बैच नंबर डब्ल्यूपीएस-013, ग्रोसिस फार्मास्यूटिकल कालाअम्ब की पेजिवा-40 का बैच नंबर जीटी 300234 व एलेक्सा फार्मास्यूटिकल बद्दी की मोक्सीमैड सीवी का बैच नंबर 23316 का सैंपल फेल हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!