खाद्य पदार्थों के 15 सैंपल फेल, विभाग ने मिलावटखोरों से वसूला हजाराें रुपए का जुर्माना

Edited By Vijay, Updated: 12 Feb, 2020 06:42 PM

15 sample fail of food items

हमीरपुर जिला में फूड एंड सेफ्टी विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में धर्मशाला से फूड एंड सेफ्टी विभाग की मोबाइल वैन हमीरपुर पहुंच गई है जोकि आगामी 7 दिनों तक हर जगह जाकर खाद्य पदार्थों की जांच करेगी तो वहीं सैंपल भी...

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर जिला में फूड एंड सेफ्टी विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में धर्मशाला से फूड एंड सेफ्टी विभाग की मोबाइल वैन हमीरपुर पहुंच गई है जोकि आगामी 7 दिनों तक हर जगह जाकर खाद्य पदार्थों की जांच करेगी तो वहीं सैंपल भी भरेगी। इसी के तहत हमीरपुर बाजार में भी फूड एंड सेफ्टी वैन के माध्यम से दूध, पनीर, मिठाइयों के सैंपल लिए जा रहे हैं। असिस्टैंट कमिश्नर फूड एंड सेफ्टी हमीरपुर अरुण चैहान ने बताया कि हर ब्लॉक में जाकर लोगों को खाद्य पदार्थों के सही खान-पान के लिए जागरूक किया जा रहा है, साथ ही मिलावट करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
PunjabKesari, Food Safety Vehicle Image

तीन महीनों में 41 में से 15 सैंपल हुए फेल

बता दें कि पिछले तीन महीनों में लिए गए 41 सैंपल में से 15 सैंपल फेल पाए गए हैं, जिसमें रसगुल्ले के 3, दूध के 5, पनीर के 2, मिल्क केक का एक, एक पेठे का और बाकी बिस्कुट के सैंपल फेल पाए गए हैं। सैंपल फेल होने पर दुकानदारों के साथ-साथ संबंधित कंपनियों को 40 और 12 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। सब स्टैंडर्ड पदार्थ खाने से लोगों को फूड प्वाइजनिंग के साथ-साथ अन्य बीमारियां होने का खतरा बना रहता है इसलिए विभाग ने मुहिम छेड़कर ऐसे काम करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
PunjabKesari, Food Item Sample Image

गड़बड़ी पाई जाने पर वसूला जाएगा जुर्माना

असिस्टैंट कमिश्नर फूड एंड सेफ्टी हमीरपुर ने बताया कि आगामी सात दिनों में विभाग की मोबाइल वैन हर ब्लॉक में जाकर लोगों को खाने-पीने की चीजों के बारे में जागरूक करेगी और दुकानों से सैंपल लेकर शुद्धता की पड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर कहीं पर गड़बड़ पाई जाती है तो सैंपल भर कर जुर्माना भी वसूला जाएगा।
PunjabKesari, Assistant Commissioner Image

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!