Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 25 Sep, 2022 09:51 AM

निजी स्कूल में करता था पढ़ाई, क्वार्टर में रहते थे मां-बेटा
घुमारवीं (राकेश) : घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बजोहा में एक 13 वर्षीय बच्चे ने शनिवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले बजोहा में सरकाघाट उपमंडल के बल्द्वाड़ा क्षेत्र की निवासी एक महिला अपने बेटे के साथ यहां रहती हैं। शनिवार रात को उसका बेटा खाना खाने के बाद अपने कमरे में पढ़ाई करने चला गया। कुछ देर बाद जब उसकी आवाज सुनाई दी तो उसने देखा कि उसका बेटा पंखे से लटका हुआ था। इसके उसने तुरंत इसकी सूचना घुमारवीं पुलिस को दी। इसके बाद बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।