Result 2025: 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Edited By Jyoti M, Updated: 13 May, 2025 02:17 PM

12th board exam results declared girls outshine boys again

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार भी बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है...

हिमाचल डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार भी बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन सबसे खास बात ये रही कि 25000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 1.15 लाख से अधिक छात्र 90 फीसदी से ऊपर अंक लाने में कामयाब रहे हैं। वहीं कुल 88.39 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन है। परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 17,04,367 थी, जिनमें से 16,92,794 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 14,96,307 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। 

लड़कियों ने फिर दिखाया कमाल

सीबीएसई के 12वीं के परिणामों में इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70 प्रतिशत है। इस तरह लड़कियों ने 5.94 प्रतिशत अंकों से बाजी मारी है। यह लगातार कई वर्षों से जारी ट्रैंड को बरकरार रखता है, जहां लड़कियां बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

1.29 लाख छात्रों को कंपार्टमैंट

हालांकि, रिजल्ट के इस जश्न के बीच करीब 1.29 लाख छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया है। ये वे छात्र हैं, जो कुछ विषयों में न्यूनतम अंक नहीं प्राप्त कर सके। बोर्ड द्वारा जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तिथियां घोषित की जाएंगी, जिससे ये छात्र अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकें।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वैबसाइटों जैसे https://cbse.gov.in/, https://cbseresults.nic.in/ और http://results.cbse.nic.in/ पर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर, सैंटर नंबर और जन्म तिथि (DOB) की जरूरत होगी। इसके अतिरिक्त सीबीएसई ने डिजिटल सेफ्टी का ख्याल रखते हुए इस बार डिजिलॉकर पर भी मार्कशीट उपलब्ध कराई है। छात्र अपनी मार्कशीट पर लॉगइन कर के भी डाऊनलोड कर सकते हैं।

क्षेत्रीय प्रदर्शन की बात करें तो, विजयवाड़ा 99.60 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ टाॅप पर रहा है। त्रिवेंद्रम 99.32 प्रतिशत  के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, प्रयागराज सबसे नीचे 79.53 प्रतिशत के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ 17वें स्थान पर रहा। दिल्ली क्षेत्र में, दिल्ली वैस्ट का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.37 प्रतिशत और दिल्ली ईस्ट का 95.06 प्रतिशत दर्ज किया गया है। अन्य क्षेत्रों में, चंडीगढ़ का 91.61 प्रतिशत, पंचकूला का 91.17 प्रतिशत और देहरादून का 83.45 प्रतिशत परिणाम रहा। विद्यालयों के प्रकार के आधार पर परिणामों सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.57 प्रतिशत रहा, जबकि निजी विद्यालयों का परिणाम सबसे कम 87.94 प्रतिशत रहा है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!