सिंगापुर की मदद से शिमला के जाठिया देवी में बसेगा नया शहर, मिलेंगी ये सुविधाएं

Edited By Updated: 28 Feb, 2017 01:01 PM

singapore with help shimla jatia devi inhabitant new city will these features

हिमाचल के पहले आधुनिक शहर के निर्माण को लेकर हिमुडा ने.....

शिमला: हिमाचल के पहले आधुनिक शहर के निर्माण को लेकर हिमुडा ने सोमवार को सिंगापुर सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह आधुनिक शहर शिमला जिला के जाठिया देवी में बनाया जाएगा। सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री एस. इसवार्न, हिमाचल के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा, सिंगापुर गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त जावेद अशरफ  और हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा की उपस्थिति में हिमुडा के मुख्य अभियंता उमेश शर्मा तथा सिंगापुर कार्पोरेशन इंंटरप्राइजिज के निदेशक केविन चोंग ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। सिंगापुर के सांसद डा. ली.बी. वाह् भी इस अवसर पर उपस्थित थे। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए बीते दिनों शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल सिंगापुर रवाना हुआ था।


सरकार यहां 450 बीघा भूमि पर विकसित करेगी स्मार्ट हिल टाऊन
जाठिया देवी में पहला स्मार्ट हिल टाऊन विकसित करने के लिए 2500 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे। इसको लेकर सिंगापुर सरकार ने बीते दिनों ही अपनी सहमति जताई है। सरकार यहां 450 बीघा भूमि पर स्मार्ट हिल टाऊन विकसित करेगी। इसको लेकर पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। स्मार्ट हिल टाऊन में विशेष आर्थिक क्षेत्र, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाएं, समोवेशी बस्तियां, शॉपिंग मॉल, मनोरंजन जोन, सम्मेलन केंद्र व पार्क के अलावा विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की योजना है। जाठिया देवी शिमला से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर है। स्मार्ट हिल टाऊन पर होने वाले 2500 करोड़ रुपए के निवेश से रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसका सीधा असर शिमला के अलावा सोलन जिला के विकास पर भी पड़ेगा। 


2500 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश के साथ बनाई है योजना
पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पहले वाकनाघाट में सैटेलाइट टाऊनशिप विकसित करने की योजना बनी लेकिन इसके लिए स्थानीय लोगों ने भूमि देने का विरोध किया। ऐसे में सैटेलाइट टाऊनशिप विकसित नहीं हो सकी। इसके बाद राज्य की वीरभद्र सरकार ने 2500 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश के साथ जाठिया देवी में स्मार्ट हिल टाऊन विकसित करने की योजना बनाई है।


सी.एम. के विस क्षेत्र में बनेगा आधुनिक शहर 
जाठिया देवी क्षेत्र मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आता है। राज्य सरकार के पास यहां करीब 450 बीघा भूमि उपलब्ध है और संबंधित भूमि भी स्मार्ट हिल टाऊन के लिए उपयुक्त पाई गई है। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के बाद अब सरकार जल्द ही जाठिया देवी में आधुनिक शहर का निर्माण कार्य शुरू करेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!