Edited By Punjab Kesari, Updated: 17 Oct, 2017 02:25 PM
पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता प्रवीण शर्मा का टिकट कटने की अटकलों के बीच कार्यकर्ताओं ने सांसद शांता कुमार के घर पर नारेबाजी की। करीब 300 कार्यकर्ता सुबह सवा दस बजे उनके घर पर पहुंच गए और इंदु गो बैक के नारे लगाए।
पालमपुर (भृगु): पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता प्रवीण शर्मा का टिकट कटने की अटकलों के बीच कार्यकर्ताओं ने सांसद शांता कुमार के घर पर नारेबाजी की। करीब 300 कार्यकर्ता सुबह सवा दस बजे उनके घर पर पहुंच गए और इंदु गो बैक के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने शांता कुमार जिंदाबाद, प्रवीण शर्मा जिंदाबाद और तानाशाही नहीं चलेगी के नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रवीण शर्मा को पालमपुर से बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो मंडल के सभी पदाधिकारी अपने इस्तीफे सौंप देंगे। इस दौरान बीजेपी नेता प्रवीण शर्मा भी वहीं शांता कुमार के घर पर मौजूद थे मगर उन्होंने चुप्पी साधे रखी और कुछ भी कहने से इनकार किया।
शांता ने कहा- निराशा है मगर आशावान हूं
कार्यकर्ताओं को शांत करवाते हुए सांसद शांता कुमार ने कहा कि जब तक सूची जारी नहीं होती है तब तक सभी को इंतजार करना चाहिए। उन्होंने सभी पार्टी के नेताओं को मीडिया में बयानबाजी से परहेज करने की नसीहत दी और उम्मीद जताई कि सब ठीक हो जाएगा। शांता कुमार ने कहा कि निराशा जरूर है लेकिन मैं अभी भी आशावान हूं। कार्यकर्ताओं की भावनाओं को मैंने दिल्ली पहुंचा दिया है और सभी अपनी भावनाओं पर काबू रखें।