रिटायर्ड टीचर मर्डर मामला: संस्कारों की कमी से कातिल बन गया प्लस टू पास युवक

Edited By Punjab Kesari, Updated: 20 Jun, 2017 02:36 PM

retired teacher murder case lack of sacrament make qatil 12th pass youth

घुमारवीं की बरठी पंचायत के कपवाड़ा गांव में एक रिटायर्ड टीचर लेखराम का मर्डर करने का आरोपी युवक असल में तथाकथित कुसंगति का शिकार रहा है।

घुमारवीं: घुमारवीं की बरठी पंचायत के कपवाड़ा गांव में एक रिटायर्ड टीचर लेखराम का मर्डर करने का आरोपी युवक असल में तथाकथित कुसंगति का शिकार रहा है। 2 कमरों के मकान में माता-पिता के साथ राहियां गांव में रहने वाले इस युवक पर अगर वक्त रहते नियंत्रण रहा होता तो वह भी एक कामयाब इंजीनियर या डॉक्टर होता। सरस्वती विद्या मंदिर से साइंस विषय 10 जमा 2 तक पढऩे के बाद यह युवक परिवार का नियंत्रण नहीं होने के कारण लगातार सिरफिरा होता चला गया। बेरोजगारी में यहां-वहां भटकते हुए इस युवक की दरिंदगी का आलम यह था कि वह रविवार को अपने घर में पहले पिता से झगड़ा था और पिता पर दराट से हमला करने के लिए कई बार उग्र भी हुआ लेकिन पड़ोस में ही किसी के यहां समारोह होने के कारण शोर मचते ही यह शांत हो गया।
PunjabKesari

रिटायर्ड टीचर के साथ आरोपी युवक के परिवार के साथ नहीं था कोई नया रिश्ता
जिस टीचर को उसने सोमवार को मौत के घाट उतारा उसके साथ परिवार का रिश्ता कोई नया नहीं था बल्कि कुछ तथाकथित अज्ञात विधियों से कई प्रकार के मनोरोगों का इलाज करने वाले इस रिटायर्ड टीचर लेखराम के पास युवक के परिवार के साथ-साथ कुछ रिश्तेदारों का भी इसी काम के लिए आना-जाना लगा रहता था। युवक का लेखराम की हत्या करने का इरादा इसी बात से जगजाहिर हो रहा है कि वह दराट घर से ही लेकर गया था और जब उसे इस बात के लिए उसके गांव के लोगों ने पूछा तो उन्हें यह कह कर टाला गया कि वह पशुओं के लिए चारा काटने के लिए जा रहा है लेकिन सुबह करीब साढ़े 11 बजे उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया। 


मनोरोग के इलाज को जाता था लेखराम के पास 
सूत्रों ने बताया कि मनु की एक रिश्तेदार कपाहड़ा गांव में है। उसके माध्यम से वह लेखराम के पास तथाकथित मनोरोग के इलाज के लिए जाया करता था। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर या वैज्ञानिक साक्ष्यों की दृष्टि से मनु के मनोरोगी होने के अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। 


प्लानिंग से की हत्या 
पूरे मामले में अपने मनोरोग के इलाज नहीं करने से गुस्से में आकर लेखराम की हत्या किए जाने की बात तो आरोपी मनु ने स्वीकारी है लेकिन अभी तक हत्या के पीछे की असल वजह पुलिस जांच में सामने आने की गुंजाइश बाकी बची हुई है। मनु की हरकतों से उसके साइको किल्लर जैसा होने की पूरी संभावनाएं नजर आ रही हैं। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मनोज ने यह हत्या पूरी प्लानिंग से की है क्योंकि वह हत्या में इस्तेमाल दराट को घर से ही लेकर गया था जिससे बाद में उसने लेखराम की हत्या की और उसकी पत्नी फूलां की बाजू काटकर उसे नाजुक हालत में पहुंचा दिया।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!