बसों के भरमौर पहुंचने पर लोगों ने राहत की सांस ली

Edited By Punjab Kesari, Updated: 15 Feb, 2018 12:38 PM

people came to the relief of relief after reaching the buses

नैशनल हाईवे अथॉरिटी ने बर्फ की फिसलन को देखते हुए सड़क में मिट्टी फैंककर चम्बा-भरमौर मार्ग को खोल दिया है तथा दोपहर बाद निजी बसें फिसलन के बावजूद भरमौर पहुंच गईं। हालांकि परिवहन निगम की एक बस भरमौर पहुंची है। गत दिनों भरमौर जनजातीय उपमंडल में हुए...

भरमौर : नैशनल हाईवे अथॉरिटी ने बर्फ की फिसलन को देखते हुए सड़क में मिट्टी फैंककर चम्बा-भरमौर मार्ग को खोल दिया है तथा दोपहर बाद निजी बसें फिसलन के बावजूद भरमौर पहुंच गईं। हालांकि परिवहन निगम की एक बस भरमौर पहुंची है। गत दिनों भरमौर जनजातीय उपमंडल में हुए ताजा हिमपात से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है, जिस कारण लोग घरों में ही दुबकने को मजबूर हो गए। मगर मंगलवार व बुधवार को खिली धूप का लोगों ने आनंद लिया।

फरवरी महीने की बर्फ वातावरण में गर्मी के कारण जल्दी पिघल जाती है
इस बार की सर्दियों में अब तक के सबसे बड़े हिमपात में भरमौर मुख्यालय पर 8 इंच ताजा हिमपात हुआ। बागवानों का कहना है कि अभी तक यह हिमपात आगामी फसलों एवं पेयजल की कमी के लिए पर्याप्त नहीं है। आमतौर पर फरवरी महीने की बर्फ वातावरण में गर्मी के कारण जल्दी पिघल जाती है। इतनी बर्फ दिसम्बर महीने में गिरी होती तो अधिक लाभकारी होती है।  क्योंकि दिसम्बर व जनवरी महीनों की बर्फ ही सेब के लिए चिलिंग आवर पूरे करती है और फरवरी व मार्च की बर्फ पानी की कमी को पूरा करती है। जिन क्षेत्रों में धूप सीधी निकलती है, वहां और अधिक जल्दी बर्फ पिघलती है। सड़क पर बर्फ होने के कारण सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक बसें लाहल तक ही जा सकीं मगर जैसे ही धूप निकली तो बसें भी भरमौर पहुंचीं। सड़क पर भारी मात्रा में बर्फ पड़ी होने के कारण संपर्क मार्ग बाधित हो गए थे, जिन्हें शीघ्र खोलने की मांग लोगों ने की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!