ट्रैफिक नियमों की यहां सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

Edited By Punjab Kesari, Updated: 29 Jan, 2018 01:54 PM

traffic rules are being blown away from here

बिगड़ैल दोपहिया वाहन चालकों द्वारा सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन पुलिस इनके ऊपर शिकंजा कसने में पूरी तरह से नाकाम है। इसे पुलिस की लापरवाही ही कहा जा सकता है कि सब कुछ देखते हुए अंजान बने हुए हैं। हालांकि जगह-जगह यातायात पुलिस...

बिलासपुर : बिगड़ैल दोपहिया वाहन चालकों द्वारा सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन पुलिस इनके ऊपर शिकंजा कसने में पूरी तरह से नाकाम है। इसे पुलिस की लापरवाही ही कहा जा सकता है कि सब कुछ देखते हुए अंजान बने हुए हैं। हालांकि जगह-जगह यातायात पुलिस कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं जाता है। दोपहिया वाहन चालक नियमों को ठेंगा दिखाते हुए इतनी तेज रफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाते हैं कि दूसरे वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दोपहिया वाहन चालक कभी-कभी बाइक का हैंडल छोड़कर राइडिंग करने को भी अपनी बहादुरी मानते हैं, लेकिन पुलिस भी इनके ऊपर नकेल कसने की जरूरत नहीं समझती।

पुलिस विभाग जुर्माना वसूल कर पल्ला झाड़ लेता है
लोगों की मानें तो पुलिस विभाग महीने में कभी-कभी इनसे जुर्माना वसूल कर अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ लेता है। दोपहिया वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं, बल्कि अपने दोपहिया वाहन पर तिहरी सवारी करना भी अपनी शान समझते हैं। ये लोग अपनी जान को खतरे में डालते ही हैं वहीं दूसरे लोगों के लिए भी मुसीबतें खड़ी कर देते हैं। इसके अलावा नाबालिग भी बिना हैल्मेट के दोपहिया वाहन दौड़ाते हुए नजर आते हैं, जिनके पास न तो वाहन चलाने का प्रमाण पत्र होता है और न ही कानून की जानकारी होती है। ऐसे में हादसों की आशंका भी बढ़ जाती है। इस बारे में एस.एच.ओ. सदर ओंकार सिंह का कहना है कि कानून का पालन न करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के  चालान काटे जा रहे हैं तथा नाबालिग चालकों के परिजनों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!