Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jul, 2023 04:48 PM

5 जुलाई तक तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित हो रही 76वीं सीनियर नैशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के 3 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें जिला मंडी के कालिदास, जिला सिरमौर के मानसी शर्मा एवं जिला ऊना से अनिरुद्ध सूडाल शामिल हैं।
बिलासपुर (विशाल): 5 जुलाई तक तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित हो रही 76वीं सीनियर नैशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के 3 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें जिला मंडी के कालिदास, जिला सिरमौर के मानसी शर्मा एवं जिला ऊना से अनिरुद्ध सूडाल शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष विनय धीमान एवं महासचिव इशान अख्तर ने बताया कि जिला सिरमौर से संबंधित सोनिका कुमारी शर्मा को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है एवं चैंपियनशिप के दौरान हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक मोहन दत्त शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।