PICS: छोटे पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हिमाचल की ये खूबसूरत Miss Shimla

Edited By Updated: 14 Jul, 2016 01:58 PM

shivya pathania serial ek rishta sajhedari ka

हिमाचल की एक और बेटी छोटे पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है। बता दें कि शिमला के खलीनी की रहने वाली शिव्या पठानिया धारावाहिक ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ में लीड रोल निभाएंगी।

शिमला: हिमाचल की एक और बेटी छोटे पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है। बता दें कि शिमला के खलीनी की रहने वाली शिव्या पठानिया धारावाहिक ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ में लीड रोल निभाएंगी। यह सीरियल 8 अगस्त से रात को साढे़ 9 बजे सोनी टी.वी. पर दिखाया जाएगा।


इन दिनों सीरियल के प्रोमो दिखाए जा रहे हैं। शिव्या ने कहा कि ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ में वह ‘साची’ के लीड रोल में हैं। साची एक मॉडर्न लड़की का किरदार निभा रही हैं। खास बात तो यह है कि सीरियल में बाकी परिवार भी मॉडर्न सोच रखने वाला है। इतना ही नहीं वह पुराने रीति-रिवाजों को भी मानता है। शिव्या के पिता सुभाष पठानिया ने बताया कि उनकी बेटी समर फेस्टिवल-2013 में मिस शिमला रह चुकी हैं। उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई हेनॉल्ट पब्लिक स्कूल से की है।


यूनिवर्सिटी में शिव्या पढ़ाई के साथ मॉडलिंग, डांसिंग और अन्य गतिविधियों में भी भाग लेती रहीं। शिव्या के पिता श्रम एवं रोजगार विभाग में लॉ आफिसर हैं। माता पुष्पा पठानिया बिजनेस वुमन हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!