Edited By Updated: 24 Dec, 2015 10:43 PM
मंडी बचाओ संघर्ष मोर्चा ने दावा किया है कि ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल के आधार रस्से गल-सड़ गए हैं और कभी भी यह पुल वाहनों की आवाजाही से ध्वस्त हो सकता है।
मंडी: मंडी बचाओ संघर्ष मोर्चा ने दावा किया है कि ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल के आधार रस्से गल-सड़ गए हैं और कभी भी यह पुल वाहनों की आवाजाही से ध्वस्त हो सकता है। इसी बात को लेकर वीरवार को मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेंद्र गुलेरिया डीसी मंडी से मिले और तुरंत पुल से आवाजाही रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी बात व पेश किए सबूतों के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया तो मोर्चा कानूनी कार्रवाई के लिए जनहित में हाईकोर्ट जाएगा।
मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ने इस बाबत डीसी को पुल के अंदरूनी हिस्से के कई चित्र दिखाए और उन्हें संभावित खतरे से अवगत करवाते हुए हाल ही में लोक निर्माण विभाग के तकनीकी विंग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट को खानापूर्ति व जनता के साथ धोखा बताया। बता दें कि लोक निर्माण विभाग के तकनीकी विंग ने शिकायत मिलने के बाद पुल के अभी फिट होने का सर्टीफिकेट प्रशासन को थमाया है, जिसको मोर्चा गलत करार दे रहा है।