अढ़ाई माह बाद पर्यटन स्थलों में लौटी रौनक

Edited By Kuldeep, Updated: 25 Sep, 2023 07:06 PM

katrai tourist place raunak

मनाली व लाहौल के पर्यटन स्थल अढ़ाई महीने बाद पर्यटकों से चहक उठे हैं। सड़क की हालत सुधरते ही पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। सोमवार को सोलंगनाला, अटल टनल के साऊथ व नॉर्थ पोर्टल, कोकसर, दारचा, जिस्पा, बारालाचा, दीपकताल व शिंकुला में पर्यटकों ने दस्तक...

कटराईं (ब्यूरो): मनाली व लाहौल के पर्यटन स्थल अढ़ाई महीने बाद पर्यटकों से चहक उठे हैं। सड़क की हालत सुधरते ही पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। सोमवार को सोलंगनाला, अटल टनल के साऊथ व नॉर्थ पोर्टल, कोकसर, दारचा, जिस्पा, बारालाचा, दीपकताल व शिंकुला में पर्यटकों ने दस्तक दी। सोलंग सहित सरचू व दीपकताल में रौनक अधिक देखने को मिली। 3 महीने से बंद सोलंग रोपवे भी सोमवार से शुरू हो गया। पर्यटकों की नगरी मनाली में धीरे-धीरे पर्यटकों की आमद बढऩे लगी है। पर्यटक वाहन चालकों नरेंद्र, संजू, दीपक, पूर्ण, रवि व बलवीर ने बताया कि अढ़ाई महीने मंदी की मार झेलने के बाद अब धीरे-धीरे पर्यटन कारोबार गति पकडऩे लगा है। उन्होंने बताया कि 3 महीने काम न चलने के कारण वह गाडिय़ों की किस्तें भी नहीं दे पाए हैं अब धीरे-धीरे काम चल पड़ा है तथा इस बार दशहरा सीजन में कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है। लाहौल के जिस्पा में पर्यटन कारोबार चला रहे कलजंग व नौरबू, वाहन चालक रोकी ने बताया कि धीरे-धीरे पर्यटक शिंकुला, दीपकताल, सूरजताल व बारालाचा में दस्तक देने लगे हैं। जिससे जिस्पा में भी पर्यटकों से चहल-पहल बढ़ी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!