Edited By Vijay, Updated: 22 Nov, 2023 08:15 PM

शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के ननखड़ी की ग्राम पंचायत शोली के गडासू में गैस सिलैंडर फटने से रसोईघर जलकर राख हो गया। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया है।
रामपुर बुशहर (नोगल): शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के ननखड़ी की ग्राम पंचायत शोली के गडासू में गैस सिलैंडर फटने से रसोईघर जलकर राख हो गया। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया है। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना में करीब 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। ग्रामीणों ने मौके पर आकर आग बुझाने में सहायता की। इस हादसे में योग राज (33) पुत्र ठाकुर सेन घायल हुआ है। ग्राम पंचायत शोली के प्रधान जिया लाल लम्बरदार ने बताया कि प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से प्राथमिक सहायता देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि सिलैंडर फटने की सूचना तहसीलदार ननखड़ी व राजस्व विभाग की टीम को दी है। पंचायत प्रधान ने बताया कि हादसे के दौरान युवक रसोईघर में अकेला था। तहसीलदार ननखड़ी गुरुमीत नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here