Edited By Vijay, Updated: 15 Mar, 2025 02:37 PM
जिला मुख्यालय में एसपी कार्यालय से कुछ मीटर दूरी पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान से पंजाबी युवाओं द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है।
ऊना (विशाल): जिला मुख्यालय में एसपी कार्यालय से कुछ मीटर दूरी पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान से पंजाबी युवाओं द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। बता दें कि दर्जनों युवाओं ने होमगार्ड जवान से धक्का-मुक्की और मारपीट कर डाली। इस दौरान स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने होमगार्ड जवान को पंजाबी युवकों के चंगुल से छुड़वाया। इसके बाद होमगार्ड जवान भागकर पुलिस चौकी पहुंचा। हमलावर घटना को अंजाम देकर तुरंत फरार हो गए और पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने पंजाब के युवाओं की इस हरकत की कड़ी निंदा की और सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।
जानकारी के अनुसार होमगार्ड जवान यशपाल बचत भवन चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान वहां एक तरफ से बाइकों की भीड़ आई। उनके साथ अन्य यातायात को भी जवान ने रोक दिया और दूसरी तरफ के ट्रैफिक को सुचारू कर दिया। इसी दौरान बाइकों पर आए पंजाबी युवकों ने होमगार्ड जवान पर हमला बोल दिया और धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। इसके बाद मामला बढ़ गया और जवान से मारपीट तक कर दी गई। स्थानीय लोगों ने जवान को जैसे-तैसे करके हमलावर भीड़ से बचाया।
गौरतलब है कि विभिन्न धार्मिक स्थलों पर होली मेला व अन्य मेले चल रहे हैं, जिसके चलते पंजाब से श्रद्धालुओं की भीड़ ऊना जिला के विभिन्न जगहों से गुजर रही है। विभिन्न वाहनों में पंजाबी लोगों की भीड़ ऊना आ रही है और बाइकों पर भी काफी संख्या में युवा सफर कर रहे हैं। अधिकतर बाइकों में न तो नम्बर प्लेट्स लगे होती हैं और न ही चालक हैल्मेट पहने होते हैं। वहीं अधिकतर बाइकों के साइलैंसर निकालकर ध्वनि प्रदूषण करते हुए यह युवाओं की भीड़ गुजरती है। रोकटोक करने पर मारपीट की घटनाओं को भी अंजाम दे दिया जाता है। उधर, एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस घटना पर कार्रवाई शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here