Edited By Vijay, Updated: 07 Nov, 2025 03:55 PM

ऊना जिले के उपमंडल अम्ब के तहत ग्राम पंचायत हंबोली के साथ बहेड़ी वार्ड नंबर-1 में प्रवासी युवक ने खेतों में बनाए शैड में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
अम्ब (अश्विनी): ऊना जिले के उपमंडल अम्ब के तहत ग्राम पंचायत हंबोली के साथ बहेड़ी वार्ड नंबर-1 में प्रवासी युवक ने खेतों में बनाए शैड में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान पवन (18) पुत्र राकेश निवासी बदना, जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार खेत में एक ट्यूबवैल के शैड में दो प्रवासी युवक ठहरे हुए थे। इनमें से एक युवक किसी कार्य से बाहर गया हुआ था।
शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब जब वह वापस लौटा तो उसने अपने साथी को फंदे से लटका हुआ पाया। घबराकर उसने तुरंत खेत मालिकों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवक ने कपड़े (परना) से शैड के सरिए में फंदा लगाकर आत्महत्या की। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
प्रवासी युवक अपने साथी के साथ आलू आदि की खेती के लिए मेहनत-मजदूरी करने के लिए क्षेत्र में आया हुआ था। थाना प्रभारी अम्ब रूप सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।