चारों नगर निगमों में चुनाव लड़ेगी आप

Edited By prashant sharma, Updated: 22 Feb, 2021 10:52 AM

you will contest elections in all four municipal corporations

हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों के अप्रैल माह में संपन्न होने वाले प्रस्तावित चुनावों के लिए सियासी कदमताल शुरू हो गई है। धर्मशाला, पालमपुर, सोलन व मंडी नगर निगम के चुनाव की अधिसूचना मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में जारी की जा सकती है।

कांगड़ा (स.ह.) : हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों के अप्रैल माह में संपन्न होने वाले प्रस्तावित चुनावों के लिए सियासी कदमताल शुरू हो गई है। धर्मशाला, पालमपुर, सोलन व मंडी नगर निगम के चुनाव की अधिसूचना मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में जारी की जा सकती है। आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं के भारी दबाव के चलते पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उक्त चुनाव में शामिल होने का बड़ा फैसला लिया है। चारों नगर निगमों के चुनाव लड़ने का विधिवत ऐलान आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान किया। आप प्रवक्ता कल्याण भंडारी ने बताया कि उक्त चुनावों में आम आदमी पार्टी गवर्नेंस के दिल्ली मॉडल को लेकर मतदाताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेगी। उन्होंने आगे कहा कि चुनावों में आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता शामिल होकर चुनाव प्रचार व प्रसार को धार देने का काम करेंगे। इस कड़ी में पार्टी धर्मशाला, पालमपुर मंडी और सोलन के शहरों में रोड शो भी आयोजित करेगी।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!