मां हिडिंबा की पूजा के साथ हुआ विंटर कार्निवाल 2020 का आगाज, CM ने परेड को दिखाई हरी झंडी

Edited By kirti, Updated: 02 Jan, 2020 02:43 PM

माता हिडिम्बा के पूजन के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने झांकियों को हरी झंडी देकर 9 वे राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल की शुरुआत की। सीएम, परिवहन, वन एवम युवा सेवाए एवं खेल मंत्री ठाकुर गोविंन्द ठाकुर, आईपीएच मंत्री महेंद्र ठाकुर, सांसद राम स्वरुप...

मनाली(सोनु शर्मा): माता हिडिम्बा के पूजन के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने झांकियों को हरी झंडी देकर 9 वे राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल की शुरुआत की। सीएम, परिवहन, वन एवम युवा सेवाए एवं खेल मंत्री ठाकुर गोविंन्द ठाकुर, आईपीएच मंत्री महेंद्र ठाकुर, सांसद राम स्वरुप शर्मा, बंजार विधायक सुरेंद्र सोरी की उपस्थिति में कार्निवाल का आगाज हुआ।
PunjabKesari

सीएम द्वारा झांकियों को हरी झंडी देते ही सर्किट हाउस से माल रोड मनाली तक का क्षेत्र उत्सव के माहौल में रंग गया। देश भर से आई 26 टीमो के साथ मनाली मण्डल के 134 से अधिक महिला मंडलो ने जीवन के विभिन रंगों को प्रदर्शित करते हुए झांकिया निकली। मनाली के परिधि गृह से माल रोड मनाली तक कार्निवाल परेड की झलक देखने को मिली जिसके हजारों सैलानी व स्थानीय लोग गवाह बने।
PunjabKesari

स्थानीय महिला मंडलों की महिलाओं ने एक से बढ़कर एक झांकियां निकालकर विभिन्न संस्कृतियों से रूबरू करवाया। झांकियों को हरी झंडी देते हुए मंत्री गोविंन्द ने कहा कि झांकिया हमारे पारम्परिक परिवेश को दर्शाती है और लाखों पर्यटकों को यहा कि संस्कृति से रूबरू करवती है। हमारा सौभाग्य है कि संस्कृति को बढ़ावा देने को हर वर्ष स्थानीय लोगो व महिलाओ का रुझान इस ओर बढ़ रहा है।
PunjabKesari

उन्होंने देश भर से आये सभी पर्यटकों ओर प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें को कार्निवाल की बधाई दी। 5 दिन तक चलने वाले कार्निवाल में देश भर की 28 टीमें दर्जन से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। शरद सुंदरी के  ऑडिशन पहले ही ले लिए गए है। इसमें देश भर से 24 सुंदरियों का चयन किया है। शरद सुंदरी प्रतियोगिता और वायस ऑफ कार्निवाल के अंतिम ऑडिशन आज मनाली में चल रहे है। यह ऑडिशन विशेष तौर से बाहरी राज्य की टीमों के प्रतिभागियो के लिये रखे गए है।
PunjabKesari

 

कार्निवाल परेड में 26 टीमों सहित महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह

खरोगी, बलसारी, भांडका, जगतसुख, करजां, शुरू, वशिष्ठ, सियाल, अलेउ, चिचोगा, नथान, शनाग, ढुंगरी, शलिंगचा, प्रीणी, छियाल, नसोगी, बराण, मनाली गांव, रायसन, भाटग्रां, भनारा, मनसारी, गायत्री जगतसुख, कौशल, छनाला, जगतसुख, भोष, बाणू, सोयल, गोजरा, गधेरनी, चरानग, कुलंग, चिचोगा, बराण, फलाईन, पारसा, गजां, अलेउ, शामिनाला, सजला, धमसू, सरसेई, खखनाल, रूआड, पलचान, मनाली गांव, 18 मील, बजगाडी, बगाणी, झोल, अरछंडी, काईस, चकलाडी, जटेड, लिंगन, सिमसा, बडाग्रां, कन्याल, छाकी, धामा, बश्कोला, महिली, बंदरोल, जोला, तंदला, कमसारी, सोयल, बैची, जोला, मलोगी, धमसू, रियाडा, छियाल, दशाल, शामंग, फोलल, डेफरी, कलाथ, मझाच, पनग्रां, पूजन, मशाड, बरोन, रूंगा, शिमली, नेरी, डोभा, हिमरी, रेगिन, शलीण, शुरू, पराडी, गधेरनी, अरछंडी, गुमिधार, रामपुर, पिछलीहार व 17 मील के महिला मंडलों सहित कुल 134 महिला मंडलो ने विभिन्न थिम पर झांकी प्रस्तुत की। 1976 में अटल बिहारी वाजपाई पवतरोहन संस्थान मनाली के पहले निर्देशक हरनाम सिंह ने शरद खेलो से विंटर कार्निवाल की शुरुआत की थी। 80 के दशक में विंटर खेलो के साथ सांस्कृतिक  कार्यक्रम भी जुड़ गए और सोलंगनाला से शुरू हुआ विंटर कार्निवाल मनाली के मनु रंग शाला में पहुंच गया। झांकी सहित शरद सुंदरी प्रतियोगियता भी इसका हिसा बन गई। धीरे धीरे कार्निवाल ने राष्ट्र स्तर का दर्जा हासिल कर लिया।

पोधा रोपकर दिया पर्यावरण का सदेश

मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर ने नए साल के उपलक्ष्य में पोधारोपकर प्रदेश वासियो को पर्यावरण का सदेश दिया।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!