सवालों का जबाव देने में भाजपा महिला पदाधिकारियों की क्यों बंद हो रही बोलती : महिला कांग्रेस

Edited By prashant sharma, Updated: 25 Apr, 2020 05:49 PM

why bjp speaks of women officers being shut down

भाजपा महिला मोर्चा की ओर से की जा रही बेतुकी ब्यानबाजी पर पलटवार करते हुए सुजानपुर महिला कांग्रेस ने जबावी हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा की कुछ महिला पदाधिकारी बयान देकर कांग्रेस को बेमतलब कोसने में ही माहिर है।जब शराब के सरगनाओं के नाम पूछे जा रहे...

सुजानपुर : भाजपा महिला मोर्चा की ओर से की जा रही बेतुकी ब्यानबाजी पर पलटवार करते हुए सुजानपुर महिला कांग्रेस ने जबावी हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा की कुछ महिला पदाधिकारी बयान देकर कांग्रेस को बेमतलब कोसने में ही माहिर है। जब शराब के सरगनाओं के नाम पूछे जा रहे हैं तो भी कांग्रेस पर ही आरोप मढ़ रही हैं। जारी प्रेस विज्ञप्ति में सुजानपुर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष वीना धीमान, बीडीसी चेयरमैन सपना कुमारी व जिला पार्षद गौरां देवी ने कहा कि जब सरकार भाजपा की है तो फिर अवैध शराब के तस्करों की जांच करने में भाजपा क्यों घबरा रही है।

उन्होंने कहा कि महिला भाजपा की एक पदाधिकारी तो उस समय को भी क्यों भूल गई हैं, जब विधायक राजेंद्र राणा के सहारे वे जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीती थी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने लाॅकडाऊन पूरे देश में किया है जिसकी अनुपालना राष्ट्रहित में हर व्यक्ति कर रहा है तो फिर अपनी ही सरकार के निर्णयों से इन पदाधिकारियों को क्यों मिर्ची लग रही है। महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने सवाल किया कि भाजपा की महिला पदाधिकारी बताएं कि शराब के सरगनाओं के नाम उजागर करने में उनकी बोलती क्यों बंद हो रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शराब अड्डे कहां-कहां बना रखे थे, यह सब जनता जानती है जिसके फलस्वरूप ही जनता ने लोगों के सुख-दुख में काम आने वाले विधायक को चुना था लेकिन लगता है कि भाजपा अभी भी उससे सबक नहीं ले पाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूरी टीम विधायक राजेंद्र राणा के निर्देशों पर गांव-गांव में नियमों में रहकर जरूरतमंदों की मदद कर रही है जोकि भाजपा की महिला पदाधिकारियों को हज्म नहीं हो रहा है। उसी का परिणाम है कि मात्र सुर्खियों में रहने व अपने आकाओं को खुश रखने के लिए अनर्गल तथा अमर्यादित टिप्पणियां करती रहती हैं जिसका सच्चाई से कोई सरोकार नहीं होता। उन्होंने नसीहत दी कि ऐसी घटिया मानसिकता को त्यागकर भाजपा की महिला पदाधिकारियों को चाहिए कि जनहित कार्य में योगदान दें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!