पर्यटन नगरी मनाली में वीकेंड पर बहार: सैलानियों की लगी भीड़, विशेष योजना की तैयार

Edited By Jyoti M, Updated: 16 Nov, 2025 01:03 PM

weekend fun in the tourist town of manali crowds of tourists

पर्यटन नगरी मनाली में सप्ताहांत (वीकेंड) ने मानो रौनक लौटा दी है। पिछले दो दिनों में, अनुमान है कि 30,000 से अधिक पर्यटक इस खूबसूरत गंतव्य तक पहुंचे हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन उद्योग में जबरदस्त उत्साह है। रोहतांग दर्रा, अटल टनल और सोलंगनाला जैसे...

हिमाचल डेस्क। पर्यटन नगरी मनाली में सप्ताहांत (वीकेंड) ने मानो रौनक लौटा दी है। पिछले दो दिनों में, अनुमान है कि 30,000 से अधिक पर्यटक इस खूबसूरत गंतव्य तक पहुंचे हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन उद्योग में जबरदस्त उत्साह है। रोहतांग दर्रा, अटल टनल और सोलंगनाला जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार हैं। शहर का मुख्य आकर्षण माल रोड भी यात्रियों से भरा हुआ है।

यातायात और आवास की स्थिति

रोहतांग दर्रे की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह के 150 के मुकाबले, शनिवार को अकेले 312 पर्यटक वाहनों ने परमिट लेकर रोहतांग का रुख किया। इसके अलावा, पर्यटन निगम की टेंपो ट्रैवलर सेवाओं का उपयोग करके भी बड़ी संख्या में यात्रियों ने दर्रे की यात्रा की।

अन्य राज्यों से मनाली पहुंचने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या भी करीब 900 प्रतिदिन पहुंच गई है। शुक्रवार और शनिवार को लगभग 1800 पर्यटक वाहन शहर में दाखिल हुए। लगभग 80 वोल्वो बसें भी पर्यटकों को लेकर मनाली पहुंचीं।

इस बूम का सीधा असर होटलों पर दिख रहा है। वर्तमान में होटलों में ऑक्यूपेंसी (अधिभोग दर) 50 से 60 प्रतिशत के बीच है और लगातार ऑनलाइन बुकिंग में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

सड़कों की खस्ताहालत बनी चिंता का विषय

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए पर्यटकों की बढ़ती संख्या जहाँ खुशी का कारण है, वहीं सड़कों की खराब स्थिति एक बड़ी चिंता बनी हुई है। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष, गजेंद्र ठाकुर, ने बताया कि पर्यटन कारोबार गति पकड़ रहा है, लेकिन सड़कों की बदहाली के कारण पर्यटकों को असुविधा हो रही है। होटल व्यवसायियों ने भी इस बात को दोहराया और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी, खासकर दिसंबर में यह आँकड़ा दोगुना होने की संभावना है।

स्थानीय कारोबारियों का अनुमान है कि आने वाले समय में मनाली में प्रवेश करने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या में और उछाल आएगा, जिससे पर्यटन स्थलों की रौनक बनी रहेगी।

यातायात नियंत्रण हेतु प्रशासन तैयार

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, डीएसपी केडी शर्मा ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए एक विशेष योजना तैयार की है। उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस के जवानों को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की जाम की स्थिति से निपटा जा सके और यात्रियों का आवागमन व्यवस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!