Edited By Vijay, Updated: 23 May, 2024 09:50 PM
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने इतिहास व भूगोल बदला और अब अर्थशास्त्र बदलने की तैयारी में हैं, मगर उससे पहले ही मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता उन्हें मुंबई भेजने की तैयारी में है।
सुंदरनगर (ब्यूरो): भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने इतिहास व भूगोल बदला और अब अर्थशास्त्र बदलने की तैयारी में हैं, मगर उससे पहले ही मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता उन्हें मुंबई भेजने की तैयारी में है। यह बात वीरवार को कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र के नाचन, कनैड व महादेव में चुनावी जनसभाओं व युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कंगना बड़े-बड़े भाजपा के नेताओं के लिए सिरदर्द बन गई हैं और कंगना के मुंबई जाने की प्रार्थनाएं अब भाजपा के नेता भी कर रहे हैं। विक्रमादित्य ने कहा कि जीतने के बाद बल्ह और सुंदरनगर में उपजाऊ जमीनों से निकलती फसलों के लिए फूड प्रोसैसिंग यूनिट स्थापित किए जाएंगे तथा कोल्ड स्टोर बनाने की भी व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद वह सैनिकों को वन रैंक-वन पैंशन की विसंगतियों को दूर करने की आवाज मजबूती से उठाएंगे। संसदीय क्षेत्र में सेना अकादमी व सीएसडी का डिपो खोलना भी उनका लक्ष्य है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here