बैलेट पेपर आजमाएं, साफ हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी : राणा

Edited By prashant sharma, Updated: 15 Nov, 2020 04:50 PM

try ballot paper milk of milk and water of water will be clear rana

ईवीएम की विश्वसनीयता पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं और अब भी विश्लेषकों द्वारा ईवीएम हैकिंग का मुद्दा उठाया जा रहा है, जिससे जनता का लोकतंत्र से विश्वास भी उठने लगा है।

हमीरपुर : ईवीएम की विश्वसनीयता पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं और अब भी विश्लेषकों द्वारा ईवीएम हैकिंग का मुद्दा उठाया जा रहा है, जिससे जनता का लोकतंत्र से विश्वास भी उठने लगा है। यह बात प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने यहां से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ अरसे से हो रहे विधानसभा व लोकसभा चुनाव व उपचुनावों में जिस तरह के नतीजे आ रहे हैं, उससे यही लगता है कि बड़ा मास्टर गेमप्लान रचा गया है, ताकि जनता समझ भी न सके और अपना काम भी पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने ईवीएम से चुनाव शुरू करवाए थे, उन देशों ने भी हैकिंग के खतरे को भांपते हुए पुरानी पद्धति बैलेट पेपर का ही सहारा ले लिया है, ताकि मतदाताओं में लोकतंत्र की गरिमा व समयमान बरकरार रहे।

लोकतंत्र में जनता ही सरकार चुनती है तथा जनता भी अब बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की हिमायत कर रही है। उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव करवाने में हालांकि वक्त लगता है, लेकिन जनता का लोकतंत्र में विश्वास बना रहेगा। अगर केंद्र सरकार चाहती है कि लोकतांत्रिक चुनावी प्रणाली पर जनता विश्वास न खोएं तो बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाएं। विधायक ने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव करवाने पर भाजपा को भी पता चल जाएगा कि उनका देश में कितना ग्राफ बढ़ा या घटा है। अगर भाजपा मानती है कि बैलेट पेपर से चुनाव करवाकर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा तो सभी राजनीतिक दलों की मांग को मानते हुए पुरानी पद्धति से चुनाव करवाए जाएं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!