चुवाड़ी-डलहौजी वाया बलेरा मार्ग पर सफर खतरे से खाली नहीं

Edited By Ekta, Updated: 10 Oct, 2018 03:39 PM

travels on chuwadi dalhousie via balera route is not free from danger

चुवाड़ी-डलहौजी वाया बलेरा मार्ग पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। इस मार्ग पर मोड़ काफी तंग हैं। इसके साथ-साथ इस मार्ग पर पैरापिटों व क्रैश बैरियर का भी अभाव है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को बसों में सफर करने में अब डर लगने लगा है। मार्ग के तंग...

चुवाड़ी (विरेंद्र): चुवाड़ी-डलहौजी वाया बलेरा मार्ग पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। इस मार्ग पर मोड़ काफी तंग हैं। इसके साथ-साथ इस मार्ग पर पैरापिटों व क्रैश बैरियर का भी अभाव है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को बसों में सफर करने में अब डर लगने लगा है। मार्ग के तंग मोड़ और कम चौड़ी सड़क दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मार्ग की दशा सुधारने, इसे चौड़ा करने व पैरापिटों का निर्माण करने बारे कई बार लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया जा चुका है लेकिन अभी तक विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। इससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो साथ ही विभाग की अनदेखी के चलते लोगों में रोष भी पनपने लगा है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों को इस मार्ग पर काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। मार्ग पर क्रैश बैरियर लगते हैं तो इससे काफी सुविधा मिलेगी। स्थानीय लोगों सुरेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, राजकुमार, जीवन सिंह, पवन कुमार, रविंइ्र सिंह, राजमल, हंसराज व राज सिंह ने विभाग से मांग की है कि इस मार्ग पर क्रैश बैरियर और पैरापिट लगाना आवश्यक है। मार्ग पर पैरापिटों और क्रैश बैरियर की कमी के चलते हर समय अप्रिय घटना का भय बना रहता है। इस समस्या को लोक निर्माण विभाग के समक्ष पहले भी मौखिक रूप से उठा चुके हैं। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द इस मार्ग पर पैरापिट या फिर क्रैश बैरियर लगाए जाएं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!