Edited By Vijay, Updated: 21 Aug, 2024 04:41 PM
चम्बा जिला के तहत विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत मैहला में चोरों ने 2 घरों को निशाना बनाकर लाखों के गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया है।
चम्बा (रणवीर): चम्बा जिला के तहत विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत मैहला में चोरों ने 2 घरों को निशाना बनाकर लाखों के गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। वहीं घटना के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। चम्बा थाना की पुलिस ने बुधवार को मौके पर जाकर चोरी के साक्ष्य जुटाए। चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को शक है कि चोरों को पहले ही जानकारी थी कि दोनों घरों में कोई नहीं है या फिर हाे सकता है कि दोनों घरों के बारे में पूरी जानकारी रखने वाला चोरों के साथ मिला हुआ हाे। एक साथ दोनों घरों में लाखों की नकदी और लाखाें के आभूषण चोरी होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के मुताबिक पंचायत सचिव सुरेंद्र के घर से 70000 की नकदी तथा 3 महिलाओं के गहने चोरी हुए हैं। वहीं राजीव थापा के घर से 18 लाख रुपए के गहने व नकदी चोरी की गई है। घटना के दौरान पंचायत सचिव सुरेंद्र चोरी की अपने परिवार के साथ किसी कार्य के चलते मुस्तैदी मकान बतोट में गया हुए थे, जिसके बारे में चोरों को पहले से ही जानकारी थी, ऐसे में चोरों ने रात के अंधेरे में घर का ताला तोड़ा और गहने व नकदी चोरी कर ली। पुलिस के मुताबिक जिस तरीके से ताला तोड़ा गया है उससे लगता है कि चोरी की पूरी योजना बनाई गई थी। वहीं राजीव थापा के मकान में भी कोई नहीं था, परिवार किसी कार्य से चम्बा से बाहर गया हुआ था। चोरी की घटना की जानकारी दोनों परिवारों को वापस लौटने के दौरान लगी।
उधर, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है ताकि चोरों के बारे में आरंभिक जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस चम्बा में स्वर्णकारों से भी संपर्क कर रही है ताकि अगर चोरी के गहने बेचने के लिए चोर आते हैं तो उन्हें रंगे हाथों पकड़ा जा सके। उधर, पंचायत उपप्रधान मैहला मनोज कुमार ने बताया कि चोरी के बारे में जानकारी परिवारों को उस दौरान लगी जब वह वापस पहुंचे। इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चोरी की घटना को अंजाद देने वालों से कुछ लोग मिले हुए हो सकते हैं जिन्हें दोनों परिवारों के बारे में पूरी जानकारी हो।
एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। चोरी किए गए गहनो की कीमत लाखों में है वहीं नकदी भी चोरी हुई है। पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here