Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 10 Jul, 2021 02:11 PM

अटल टनल रोहतांग अब सप्ताह में केवल 2 दिन एक-एक घंटे के लिए यातायात के लिए बंद रहेगी।
मनाली (ब्यूरो) : अटल टनल रोहतांग अब सप्ताह में केवल 2 दिन एक-एक घंटे के लिए यातायात के लिए बंद रहेगी। सोमवार तथा वीरवार को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक टनल से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन को इस संबंध में अटल टनल के चीफ इंजीनियर वीके सिंह ने अवगत करवाते है कि टनल के अधिकांश आनुषंगिक कार्यों को पूरा कर लिया गया है तथा वाहनों की अत्यधिक आवाजाही को ध्यान में रखते हुए अटल टनल को सप्ताह के सातों दिन बंद रखने के बजाय केवल 2 दिन सोमवार तथा वीरवार को एक घंटे के लिए बंद रखा जाएगा।
इस दौरान टनल से जुड़े कार्यों को किया जाएगा। उधर, अटल टनल के चीफ इंजीनियर वीके सिंह बताया कि भविष्य में यदि टनल से जुड़े कार्यों को करने के लिए समय सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता होगी तो इस संबंध में जिला प्रशासन तथा लोगों को समय पर सूचित किया जाएगा। बता दें कि इससे पूर्व अटल टनल सप्ताह में हर रोज प्रातः 11 से 12 तक बंद रहती थी।