बड़ा भंगाल में भेड़पालक की मौत-कई लापता, रोहतांग दर्रे में सैंकड़ों वाहन फंसे

Edited By Vijay, Updated: 29 Sep, 2018 11:15 PM

the death of shepred in bada bhangal many missing

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बड़ा भंगाल क्षेत्र में एक भेड़ पालक की मौत हो गई है और कई लापता बताए जा रहे हैं। वहीं रोहतांग दर्रे में बर्फबारी से मार्ग बंद हो जाने से सैंकड़ों वाहनों को रोड बहाली का इंतजार है।

शिमला: हिमाचल प्रदेश केजिला कांगड़ा के बड़ा भंगाल क्षेत्र में एक भेड़ पालक की मौत हो गई है और कई लापता बताए जा रहे हैं। वहीं रोहतांग दर्रे में बर्फबारी से मार्ग बंद हो जाने से सैंकड़ों वाहनों को रोड बहाली का इंतजार है। हालांकि मनाली की ओर रोहतांग दर्रे में बर्फ  न के बराबर है लेकिन लाहौल की ओर रोहतांग दर्रे में अढ़ाई से 3 फुट तक बर्फ  पड़ी है। मनाली की ओर से फोर वाई फोर वाहन रोहतांग तक पहुंच रहे हैं जबकि कोकसर की ओर से सड़क राक्षी ढांक तक बहाल कर ली गई है। मात्र 10 किलोमीटर सड़क कहीं बहाल करने को शेष रह गई है। बी.आर.ओ. की मानें तो 2 दिनों के भीतर लाहौल को कुल्लू से जोड़ दिया जाएगा।

ग्रांफू से चंद्रताल तक 150 से अधिक वाहन फंसे
रोहतांग दर्रे से कोकसर तक ही 100 से अधिक बड़े व छोटे वाहन फंसे हुए हैं। ग्रांफू  से चंद्रताल तक भी 150 से अधिक वाहन फंस गए हैं। कोकसर, सिसु, गोंधला, दालंग, केलांग, जिस्पा, दारचा, पटसेउ, जिंगजिंगबार, भरतपुर सिटी व बारालाचा दर्रे सहित सरचू में सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। ये सभी वाहन रोहतांग दर्रे की बहाली का इंतजार कर रहे हैं। बी.आर.ओ. ने बारालाचा तक सड़क बहाल कर ली है, लेकिन फिर से शुरू हुई बर्फबारी ने बी.आर.ओ. की चुनौती को बढ़ाया है। वाहन चालक शिवा, दीपक और दोरजे ने बताया कि रोहतांग दर्रे में सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।

लाहौल की ओर लग हैं बर्फ के ढेर
उन्होंने कहा कि रोहतांग में मनाली की तरफ  बर्फ  कम है लेकिन लाहौल की ओर बर्फ  के ढेर लगे हुए हैं। वाहन चालकों ने कहा कि बी.आर.ओ. सही ढंग से युद्धस्तर पर मार्ग बहाली करता है तो मात्र 10 किलोमीटर शेष रही सड़क को 2 दिनों में बहाल किया जा सकता है। वहीं कमांडर बी.आर.ओ. कर्नल ए.के. अवस्थी का कहना है कि बी.आर.ओ. युद्धस्तर पर रोहतांग बहाली में जुटा हुआ है। मात्र 10 किलोमीटर रोहतांग बहाली शेष है। मौसम ने साथ दिया तो 2 दिन के भीतर रोहतांग दर्रे सहित सभी मार्गों को बहाल कर लिया जाएगा।

छठे दिन भी बहाल नहीं हुआ वामतट मार्ग
उधर, नैशनल हाईवे सहित वामतट मार्ग छठे दिन भी बहाल नहीं हुआ है। नैशनल हाईवे के रांगडी में छोटे वाहनों के लिए सड़क बहाल तो कर दी है लेकिन दलदल से दिक्कतें बरकरार हैं। क्लाथ में भी सड़क को तैयार नहीं किया जा सका है। हालांकि पतलीकूहल पुल वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। पतलीकूहल क्षेत्र छोटे वाहनों द्वारा कुल्लू से जुड़ा हुआ है लेकिन डोभी पुल के क्षतिग्रस्त होने से पुल बड़े वाहनों के लिए अभी बहाल नहीं हो पाया है। वामतट मार्ग में भी अलेउ, नग्गर और सेऊबाग में दर्जनों बड़े वाहन फंसे हुए हैं।

रविवार को मनाली पहुंच सकेंगे बड़े वाहन
उधर, मंडी में सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि रविवार से बड़े वाहन भी मनाली पहुंच सकेंगे और सड़कों की मुरम्मत तेज गति से आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कबायली जिला लाहौल-स्पीति में राशन की सप्लाई इसी माह बर्फबारी से पहले और सड़कों को युद्धस्तर पर बहाल किया जा रहा है। इस बारे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और केंद्र से राहत के रूप में हिमाचल प्रदेश के लिए 122 करोड़ रुपए की राशि जारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति में वायुसेना का सर्च अभियान उस समय तक चलता रहेगा, जब तक सभी पर्यटक और कामगार बाहर नहीं निकाल लिए जाते। सांसद ने कहा कि रोहतांग दर्रा 2 दिन में बी.आर.ओ. द्वारा बहाल किया जाएगा। उधर, मनाली के एस.डी.एम. रमन घरसंगी ने बताया कि वामतट मार्ग सहित नैशनल हाईवे मार्ग की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि रविवार को राइट और वामतट मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!