Edited By Jyoti M, Updated: 28 Jul, 2025 11:17 AM

हिमाचल प्रदेश में श्री नयनादेवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। पंजाब के लुधियाना जिले में जगेड़ा नहर पुल, मलेरकोटला रोड पर एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी नहर में गिर गई, जिससे दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में श्री नयनादेवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। पंजाब के लुधियाना जिले में जगेड़ा नहर पुल, मलेरकोटला रोड पर एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी नहर में गिर गई, जिससे दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन से चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
यह दुखद घटना उस समय हुई जब वाहन में कुल 24 से 27 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी श्रद्धालु लुधियाना के गांव माणकवाल के रहने वाले थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन ओवरलोड था। हादसे के वक्त चालक एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। लापता लोगों को ढूंढने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नहर में गिरे लोगों की तलाश जारी है और उम्मीद की जा रही है कि बाकी लोगों को भी जल्द से जल्द खोज लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।