सहकारी सभा पंधेड़ के पूर्व सचिव की भूमि की नीलामी 24 सितंबर को होगी

Edited By Rahul Singh, Updated: 22 Aug, 2024 09:23 AM

the auction of the land of the former secretary will be held on september 24

सहकारी सभाओं की समाहर्ता एवं सहायक पंजीयक वीना भाटिया ने बताया कि दी पंधेड़ कृषि सहकारी सभा सीमित में हुए गबन के दोषी पूर्व सचिव की अचल भूमि की नीलामी 24 सितम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे सभा के प्रांगण में निर्धारित की गई है। वीना भाटिया ने बताया कि...

हमीरपुर। सहकारी सभाओं की समाहर्ता एवं सहायक पंजीयक वीना भाटिया ने बताया कि दी पंधेड़ कृषि सहकारी सभा सीमित में हुए गबन के दोषी पूर्व सचिव की अचल भूमि की नीलामी 24 सितम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे सभा के प्रांगण में निर्धारित की गई है। वीना भाटिया ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा की गई जांच में पूर्व सचिव को दोषी पाया गया है तथा उसकी अचल संपति को कुर्क किया गया है। कुर्क की गई अचल संपति को नीलाम करने के लिए मंडलीय आयुक्त मंडी की अनुमति प्राप्त होने पर समाहर्ता एवं सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं जिला हमीरपुर ने पूर्व सचिव को 30 दिन का समय दिया था।

इस अवधि में वसूली न होने पर पूर्व सचिव की भूमि को नीलाम करने का निर्णय लिया गया है। समाहर्ता एवं सहायक पंजीयक ने बताया कि भूमि की नीलामी की कार्यवाही 23 सितंबर 2022 को की गई थी। इसमें मौके पर उपस्थित सदस्यों और बोलीदारों ने नीलाम की जाने वाली भूमि की शिनाख्त करने हेतु अतिरिक्त समय दिए जाने की बात कही थी। समाहर्ता एवं सहायक पंजीयक ने बोली में भाग लेने के इच्छुक लोगों से अनुरोध किया है कि वे दी पंधेड़ कृषि सहकारी सभा सीमित के वर्तमान सचिव या प्रधान से कुर्क भूमि की जानकारी प्राप्त करके इसका मुआयना भी कर सकते हैं। 

वीना भाटिया ने बताया कि जिला हमीरपुर की अन्य सहकारी सभाओं के ऋण दोषियों की भूमि की नीलामी प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग किसी प्रकार का कोई भी ऋण माफ नहीं करता है। इसलिए, सहकारी सभाओं से ऋण लेने वाले लोग इसकी वापसी सुनिश्चित करें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!